जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप के तेज झटके, हिलते दिखे पंखे; दहशत में घर से बाहर निकले लोग

 जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप के तेज झटके, हिलते दिखे पंखे; दहशत में घर से बाहर निकले लोग

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

 

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप आया है। केंद्रशासित प्रदेश के पुंछ में भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों के घरों का सामान और पंखे हिलने लगे जिससे लोग दहशत में आकर घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। तीन दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

 

 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। पुंछ में लोगों के घर का सामान इतनी तेजी से हिलने लगा कि वे दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर आया।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 रही है। बता दें कि तीन दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

पाकिस्तान में भी कांपी धरती

इसके साथ ही पाकिस्तान की धरती भी कांपी है। यहां शनिवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास 94 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

इस्लामाबाद सहित लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों सहित पाकिस्तान के एक बड़े क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जम्मू-कश्मीर में 16 तारीख को आया था भूकंप

इससे पहले 16 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी भूकंप महसूस किया गया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार उस दौरान किश्तवाड़ जिले में 2.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

एनसीएस द्वारा एक्स पर साझा की गई पोस्ट के अनुसार, भूकंप  भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार सुबह करीब 5:14 बजे अक्षांश 33.18 एन और देशांतर 75.89 ई पर आया। भूकंप की गहराई 5 किमी बताई गई है।