महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? बड़ा ही भयावह था मंजर, जानिए आंखों देखा हाल

 महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? बड़ा ही भयावह था मंजर, जानिए आंखों देखा हाल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

महाकुंभ में भीड़ के कारण भगदड़, दर्जनों घायल.

मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हादसा, रात 1 बजे हुआ.

प्रशासन ने क्राउड डायवर्जन प्लान लागू किया.

प्रयागराजः महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर बढ़ी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. फिलहाल किसी के मौत होने की कोई सूचना नहीं है. यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ. जब संगम पर मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर एकाएक भीड़ बढ़ने लगी. लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे. तभी बढ़ते भीड़ के दबाव के कारण अचानक मेले में भगदड़ मच गई. चारों तरफ चीख पुकार मचने लगी. इस भगदड़ में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में लोकल-18 के प्रयागराज रिपोर्टर भी घायल हो गए. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से निकलने में कामयाब हो सके.

 

 

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. इसी के चलते देश के कोने -कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे थे. भगदड़ के वक्त मौके पर मौजूद लोकल-18 के रिपोर्टर रजनीश यादव ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि रात करीब 1 बजे संगम के आसपास अचानक भीड़ बढ़ गई. वैसे तो महाकुंभ में स्नान के लिए 45 घाट बनाए गए हैं, लेकिन लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे. जिससे भीड़ एक दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगी. जिससे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगे हुए बैरिकेटिंग टूटने लगे. देखते ही देखते कुछ महिलाओं का दम घुटने लगा और वह नीचे गिरने लगी. जिससे भगदड़ और बढ़ गई और चीख पुकार मचने लगी. वह मंजर बड़ा ही भयावह था. बाद में किसी तरह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जिन्होंने स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की. दर्जनों एबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे वाले स्थल को तुरंत खाली कराया गया. जहां श्रद्धालुओं के चप्पल और सामान बिखरा पड़ा है.

 

 

जानकारी के अनुसार भगदड़ के बाद प्रशासन ने महाकुंभ की व्यवस्था पर बदलाव किया है. महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है. श्रद्धालुओं की एंट्री को मेला क्षेत्र के लिए रोक दिया गया है. शहर के बाहर ही उनकी भीड़ को रोक दिया गया है.