गलत डायरेक्शन में ले गया गूगल मैप, निर्माणाधीन पुल से रामगंगा में गिरी कार, दो सगे भाई सहित तीन की मौत फरीदपुर के अल्लपुर गांव में हादसा।

 गलत डायरेक्शन में ले गया गूगल मैप, निर्माणाधीन पुल से रामगंगा में गिरी कार, दो सगे भाई सहित तीन की मौत फरीदपुर के अल्लपुर गांव में हादसा।

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,,

गूगल मैप ने निर्माणाधीन पुल का रास्ता दिखाया।
पुल की सुरक्षा में लगी कच्ची दीवार दरककर हटी।

बरेली। रविवार को फरीदपुर के अल्लपुर गांव में गूगल मैप कार सवारों के लिए काल बनकर आया। निर्माणाधीन पुल पर कार चढ़कर रामगंगा में गिर गई, जिससे दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

गाजियाबाद की तरफ से आ रहे तीन कार सवार गूगल मैप के जरिए यहां से निकल रहे थे। गूगल मैप ने निर्माधीन पुल से होकर रास्ता बताया, जिसको पार करने के लिए वह आगे बढ़े। इस दौरान काफी कोहरा होने की वजह से वह आगे देख नहीं पाए और रामगंगा में गिर गए।

सुबह-सुबह निकले ग्रामीणों ने रामगंगा में खून बहते देखा, तो वह चौंक गए। उन्होंने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार के अंदर तीन लोगों को देखा, जिसमें दो की मौत हो चुकी थी। एक गंभीर हालत में मिले व्यक्ति ने मरने से पहले बताया कि गूगल मैप ने बताया था कि इस रास्ते से आगे जा सकते हैं। तीनों फर्रूखाबाद के रहने वाले थे। पुलिस और प्रशासन हादसे के बाद जांच में जुट गया है।

प्रशासन की लापरवाही भी मौत का कारण
दातागंज (बदायूं) से फरीदपुर (बरेली) को जोड़ने वाले पुल का आधा हिस्सा पिछले साल भारी बारिश में गिर चुका था। उसके बाद सेतु निगम की ओर से यहां दो फीट ऊंची कच्ची दीवार बनाई गई थी, जिससे लोग आगे न जाएं। वह भी धीरे-धीरे दरककर हट गई थी। इस बीच पुल पर यातायात के लिए कोई पुख्ता सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।

ये है पूरा मामला
रविवार सुबह फर्रुखाबाद निवासी दो भाई कौशल और विवेक अपने दोस्त के साथ गाजियाबाद की तरफ से निकले थे। इस बीच रास्ता पता न होने पर उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया। उसके बाद तीन कार लेकर पुल पर चढ़ गए। पुल आगे पूरा नहीं बना था। वह कोहरे के कारण यह देख नहीं पाए और कार सहित रामगंगा में गिर गए। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई।

सुबह गांव के लोगों ने पानी में बहता देखा खून
अल्लपुर गांव के लोग सुबह काम के लिए निकले तो रामगंगा में खून बहते देखा। उन्होंने आगे जाकर देखा तो एक कार में तीन लोग खून से लथपथ पड़े हुए थे। दो की मौत हो चुकी थी, लेकिन तीसरा गंभीर घायल था। उसने मरने से पहले जानकारी दी कि उनको गूगल मैप ने इस रास्ते की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

निर्माणाधीन पुलिस की नहीं थी जानकारी
राहुल सिंह, इंस्पेक्टर फरीदपुर ने कहा कि तीनों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पुल निर्माणाधीन स्थिति में है। ऐसे में वह बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र से कार पुल पर चढ़ गई, जिसके बाद फरीदपुर क्षेत्र में गिरी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।