बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रायपुर से फैजान खान गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में रायपुर के वकील फैजान खान गिरफ्तार
5 अक्टूबर को शाहरुख खान को 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए धमकी दी गई।
वकील फैजान का कहना है कि उसका मोबाइल 2 अक्टूबर को चोरी हो गया था।
मुंबई पुलिस ने रायपुर आकर फैजान से पूछताछ की, 14 नवंबर को मुंबई बुलाया।
रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने रायपुर के वकील फैजान खान को हिरासत में लिया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। फैजान को मुंबई पुलिस अपने साथ लेकर जाएगी, जहां उससे फोन कॉल के बारे में पूछताछ की जाएगी।
मामला 5 अक्टूबर का है, जब शाहरुख खान को बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन कर धमकी दी गई थी कि 50 लाख रुपए दे दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। यह धमकी भरा कॉल रायपुर के फैजान खान के नाम से रजिस्टर्ड नंबर से किया गया था। हालांकि, फैजान का कहना है कि उसका मोबाइल फोन 2 अक्टूबर को गुम हो गया था और उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
फैजान से रायपुर में दो घंटे तक की पूछताछ
मुंबई पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फैजान खान के नंबर का ट्रेस किया। बांद्रा पुलिस ने 5 नवंबर को फिरौती के लिए कॉल किए जाने की जानकारी दी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस के दो जवान गुरुवार को रायपुर पहुंचे और फैजान से पंडरी थाने में दो घंटे तक पूछताछ की। रायपुर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि फैजान को 14 नवंबर को मुंबई बुलाया गया है।
फैजान ने शाहरुख खान को धमकी देने से किया इनकार
रायपुर के मोवा स्थित अशोका आइकॉन इलाके में रहने वाले फैजान खान ने बताया कि उनका कीपैड मोबाइल 2 नवंबर को खम्हारडीह थाना क्षेत्र में चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने शाहरुख खान को किसी भी प्रकार की धमकी देने से इनकार किया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में फैजान से कोई पूछताछ न करने की बात कही है। सिविल लाइंस सीएसपी अजय कुमार के अनुसार, मुंबई पुलिस फैजान से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में बांद्रा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत अपराध दर्ज किया है।