नवंबर में रहें सावधान! इस तारीख से देश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

 नवंबर में रहें सावधान! इस तारीख से देश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

नई दिल्ली: इस साल देश के कई राज्यों में ठंड रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, जिसे लेकर मौसम विभाग अलर्ट भी जारी कर चुका है. हर साल दिवाली के समय लोग कंबल और रजाई निकाल लेते थे, लेकिन इस बार अभी तक (1 नवंबर 2024) सिर्फ सुबह-शाम के समय ही हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन नवंबर में उत्तर भारत समेत कई जगहों में कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है.

15 नवंबर तक दिल्ली में ठंड की दस्तक

 

मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली में गुलाबी ठंड महसूस किए जाएंगे. 15 नवंबर 2024 के बाद से दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर में पहाड़ों पर दो बार बर्फबारी हो चुकी है, जिससे हवाओं में ठंड तो बढ़ गई, लेकिन पूरी तरह से ठंड नहीं पड़ी है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में ठंड मध्य नवंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.

IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “उत्तर भारत में आज भी सामान्य से 3 डिग्री तापमान अधिक है. अगले 2 से 3 दिन तक मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है. हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी. 3 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट आएगी. उत्तर और पूर्वी भारत में 2-3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है.”

 

यूपी-बिहार में ठंड देने वाली है दस्तक

 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 10 नवंबर तक कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है. दिवाली के बाद से राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. बिहार में फिलहाल सर्दी का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. आईएमडी के मुताबिक, छठ पर्व तक काफी हद तक ठंड होने का अनुमान है.

 

उत्तर प्रदेश के कई शहरों, जैसे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, और प्रयागराज में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक यूपी में तापमन में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे यह संकेत मिलता है कि 10 नवंबर तक यहां ठंड पूरी तरह से दस्तक दे सकती है.

 

राजस्थान में अगले हफ्ते से ठंड की एंट्री

 

राजस्थान में फिलहाल सुबह-शाम के समय ही हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 3 नवंबर तक हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिस वजह से हवा का पैटर्न बदल जाएगा और अगले सप्ताह के अंत तक राज्य में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.