बिहार से बंगाल-ओडिशा तक कहीं भीषण बारिश तो कहीं तूफान? जानें चक्रवात कहां-कहां मचाएगा तबाही

 बिहार से बंगाल-ओडिशा तक कहीं भीषण बारिश तो कहीं तूफान? जानें चक्रवात कहां-कहां मचाएगा तबाही

 

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

बिहार से बंगाल-ओडिशा तक कहीं भीषण बारिश तो कहीं तूफान? जानें चक्रवात कहां-कहां मचाएगा तबाही

 

 

 

मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान दाना का असर दिखने लगा है. इस तूफान की वजह से उत्तर भारत में जल्दी ठंड पड़ सकती है.

रायपुर।पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक चक्रवाती तूफान दाना के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इससे कई राज्यों में भारी बारिश और तूफान के आसार हैं.

 

आईएमडी ने कहा कि तूफान के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के जिलों में बेहद भारी बारिश हो सकती है. 24 से 25 अक्टूबर के बीच कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है.

 

मौसम विभाग ने ओडिशा के केन्दुझर, ढेंकानाल, कटक, खुर्दा जिला में 24 और 25 अक्टूबर 2024 को भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए आरेंज चेतावनी जारी की गई है. 26 अक्टूबर को उत्तर अंदरूनी जिलों में एक दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना रह सकती है.अंदरूनी जिलों में एक दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना रह सकती है.

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक बयान में कहा कि वह हाई अलर्ट पर है और उनके जवान राहत-बचाव के लिए तैयार हैं. एनडीआरएफ ने कहा कि उसने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण बंगाल में अब तक 13 टीम तैनात कर दी हैं.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 23 अक्टूबर से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक धीरे-धीरे यह रफ्तार बढ़कर 100-110 किलोमीटर और 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने के आसार हैं.

 

मौसम ने मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान के मद्देनजर एसईआर क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस/यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.

मध्य प्रदेश में तापमान ने गिरावट होने लगी है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो प्रेशर एरिया के प्रभाव से इंदौर, खंडवा और बड़वानी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि भोपाल, रायसेन, विदिशा, ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और विंध्य के अधिकांश जिलों में धूप खिलने की उम्मीद है.

 

चक्रवाती तूफान दाना का असर बिहार और उत्तर प्रदेश पर भी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज हवा बहने के आसार हैं. इस दौरान कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.

 

चक्रवाती तूफान की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर में 24 अक्टूबर को बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेगी.