लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से नहीं डरे सलमान खान, ‘सिंघम अगेन’ के लिए करेंगे शूटिंग

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों से नहीं डरे सलमान खान, ‘सिंघम अगेन’ के लिए करेंगे शूटिंग

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

‘सिंघम अगेन’ में दिखेंगे सलमान खान

 

 

मुंबई।सलमान खान के रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो के लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि सुपरस्टार फिल्म का हिस्सा होंगे. सलमान खान अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे अवतार में दिखाई देंगे.

 

चुलबुल पांडे के तौर पर सलमान खान का ये अद्भुत कॉलाबोरेशन होगा जो फिल्म में एक दिलचस्प मोड़ लाएगा. रोहित शेट्टी के भारत के पहले सिनेमाई कॉप यूनिवर्स में उनकी एंट्री के प्रतीक हैं. ये क्रॉसओवर न सिर्फ इन दो कैरेक्टर्स को पहली बार स्क्रीन पर एक साथ लाएगा बल्कि ये सिंघम फ्रैंचाइजी को भी एक नया ट्विस्ट देगा. फिल्म में ना सिर्फ सलमान खान चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अजय देवगन निडर बाजीराव सिंघम के रूप में लौट रहे हैं.

पहले कैंसिल हुआ था रोल, अब करेंगे शूट

सलमान खान एक बार फिर ‘सिंघम अगेन’ कैमियो की शूटिंग के लिए अपने दोस्तों रोहित शेट्टी और अजय देवगन से की गई अपनी कमिटमेंट पर खरे उतरे हैं. वे अपनी बात ‘द शो मस्ट गो ऑन’ पर कायम हैं. पहले खबर आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच फिल्म के सलमान खान का कैमियो कैंसिल हो गया है. अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सलमान खान की सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया था. लेकिन अब खबर आई है कि सलमान ये कैमियो करेंगे.

धमकियों के बीच काम कर रहे सलमान खान

बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कुछ दिन पहले ही सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है. हालांकि इन सबके बीच सलमान खान ने अपना काम नहीं छोड़ा है. वे इन दिनों बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं.