बॉलीवुड अभिनेता गोविंद को लगी गोली, जाने पूरी अपडेट

 बॉलीवुड अभिनेता गोविंद को लगी गोली, जाने पूरी अपडेट

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

ICU में गोविंदा, डॉक्टरों ने निकाली गोली, एक्टर के हेल्थ पर जाने एक-एक अपडेट

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के घुटने में गोली लगी है. यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे की है. कहा जा रहा है कि गोविंदा आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

 

 

 

बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा जख्मी हो गए हैं. लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली लग गई. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनके पैर से गोली निकाल ली गई है.

 

 

यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे के आसपास की है. गोविंदा फिलहाल आईसीयू में हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल की ओर से अभी इस घटना को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. गोविंदा के परिवार का कहना है कि वे जल्द ही इस बारे में बयान जारी करेंगे.

 

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वह केस में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे कि तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर नीचे गिर गई और गोली उनके पैर में लग गई. डॉक्टर ने अब गोविंदा के पैर से गोली निकाल ली है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में ही हैं.

 

घटना के समय मुंबई में नहीं थी पत्नी सुनीता

 

 

 

इस घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं थी. वह अब मुंबई लौट रही हैं. उन्हें बता दिया गया है कि अगले दो घंटे में उन्हें मुंबई पहुंच जाना चाहिए. गोविंदा की मौजूदा हालत से उन्हें वाकिफ करा दिया गया है.

 

इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी बताया था कि गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई थी, जो उनके पैर में जा लगी. गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. गोली उनके घुटनों के पास लगी. उनका इलाज मुंबई के Criti Care अस्पताल में चल रहा है.

 

बता दें कि कॉमेडी फिल्मों और डांस स्टाइल के लिए लोकप्रिय गोविंदा इस साल मार्च में ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए थे.