मेरठ में 35 साल पुराना तीन मंजिला घर गिरा, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
मेरठ। : उत्तर प्रदेश के मेरठ में बरसात के कारण 35 साल पुराना तीन मंजिला घर गिर गया। कुल 14 लोग दबे थे, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मामला शहर के जाकिर कॉलोनी का है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Rescue operation underway after a building collapsed in Zakir Colony of Meerut.
8-10 people are trapped. Police and fire officials are carrying out rescue operation. Army, NDRF, SDRF have been informed, says Selva Kumari, Commissioner Meerut Division https://t.co/aVKWEw1WW6 pic.twitter.com/mbmJDrPEEF
— ANI (@ANI) September 14, 2024
तीन मंजिला मकान लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में है। बुजुर्ग महिला नफो के नाम यह मकान है। मकान करीब 35 साल पुराना है, जो काफी जर्जर हालात में था। बरसात की वजह से इसकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी। इस मकान में नफो के साथ दो बेटे साजिद, गोविंदा अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ रहते हैं। मकान गिरने के दौरान सभी अंदर ही थे।
परिवार को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू अभियान
मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी ने कहा कि जाकिर कॉलोनी में एक इमारत ढह गई है। इसके नीचे 8-10 लोग फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। पुलिस और अग्निशमन अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मौजूद हैं।
चार लोग अभी भी फंसे
#WATCH | Uttar Pradesh: Dhruva Kant Thakur, ADG Meerut says, “Information was received that a 3-storey building has collapsed. After this, rescue work was started immediately. 4 people are still trapped. Rescue operation is going on…” https://t.co/TnuyvFi1yv pic.twitter.com/p5QvMDx0GU
— ANI (@ANI) September 14, 2024
मेरठ के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा कि सूचना मिली थी कि 3 मंजिला इमारत ढह गई है। इसके बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। 4 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
भैंसे भी मकान गिरने से दब गईं
परिवार अपने पेट पालने के लिए डेयरी के कारोबार से जुड़ा हुआ है। घर के सबसे नीचे वाले हिस्से में भैंसे बांध रखी थीं। मकान के गिरने से भैंसे भी दब गई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मकान के गिरने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर फायर सर्विस की टीम पहुंच गई थी। उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। मौके पर इस समय कमिश्नर सेल्वा कुमार जे, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौजूद हैं।