दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दिखा देर रात रफ्तार का कहर जीप और पिकअप की टक्कर में चार की मौत, एक घायल

 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दिखा देर रात रफ्तार का कहर जीप और पिकअप की टक्कर में चार की मौत, एक घायल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

मंदसौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकअप व जीप में आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में गरोठ तहसील के भामखेड़ी सरपंच के बेटे सहित तीन लोग व पिकअप चालक शामिल है। पिकअप में सवार एक व्यक्ति घायल है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुई घटना दुर्घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे के बाद हुई। गरोठ तहसील के भामखेड़ी निवासी तीन लोग जीप में सवार होकर भानपुरा से एक्सप्रेस वे पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जीप सवार रांग साइड चल रहे थे।

तभी शामगढ़ थाना अंर्तगत हरिपुरा के समीप सामने से आ रही पिकअप(आरजे 17 जीए 8600) तथा जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप सवार गरोठ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भामखेड़ी के सरपंच के बेटे शंकर सिंह, गोविंद सिंह, बालू सिंह तीनों और पिकअप ड्राइवर सूरजमल प्रजापति निवासी सरकनिया थाना भवानीमंडी जिला झालावाड़ की मौत हो गई। पिकअप सवार संतोष कुमार पुत्र नंदलाल जैन निवासी ग्राम मांडवी थाना भवानीमंडी जिला झालावाड़ (राज.) घायल हो गए। उनका उपचार सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में किया गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शामगढ़ थाने से डायल 100 घटनास्थल पर पहुंचीं। प्रधान आरक्षक गंगाचरण की सूचना पर उपनिरीक्षक कुलदीपसिंह राठौड़ घटना स्थल पर पहुंचे। घायल संतोष जैन को सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ पहुंचाया। मृतकों के शव पोस्ट मार्टम रूप में रखे गए हैं।