बड़ा रेल हादसा टला: एक ही ट्रैक पर आ गई राजधानी एक्सप्रेस और मालगाड़ी, ब्रेक लगने से अपनी सीटों से गिरे यात्री
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कोलकाता। सिलीगुड़ी के निकट एनजेपी क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकराते टकराते बची है। दरअसल, दोनों ही ट्रेन एक ही लाइन पर आ गई। राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। हालांकि अचानक ब्रेक लगाने के कारण कुछ यात्री अपनी सीट से गिर गए और उनमें दहशत का माहौल बना रहा।
दोनों ट्रेन के पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया, हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण कुछ यात्री अपनी सीट से नीचे गिर गए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में यह पहली घटना नहीं है जब एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आ गई हो। हाल ही में अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गए थे। दोनों ट्रेनों के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद इस हादसे में 15 लोगों से अधिक की जान चली गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।