उदयपुर चाकू कांड: घायल छात्र की मौत, हाई सेक्योरिटी के बीच घर ले जाया जा रहा शव, जानें अब तक क्या हुआ
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
उदयपुर में चाकू कांड में घायल हुए नाबालिग छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.मौत से पहले छात्र की बहन ने उसे राखी बांधी थी. शहर में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर हैं.
उदयपुर,,राजस्थान के उदयपुर में कुछ समय पहले हुए चाकू कांड में जो नाबालिग छात्र घायल हुआ था, उसकी इलाज के दौरान जान चली गई है. काफी कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्स उसे बचा नहीं सके. सोमवार, 19 अगस्त को इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. आज, 20 अगस्त को हाई सेक्योरिटी में उसका शव अस्पताल से उसके घर पहुंचाया जा रहा है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद 15 साल का स्कूली छात्र हार गया और बीते सोमवार उसकी मौत हो गई. बता दें, एक सहपाठी द्वारा उस पर चाकू से हमला किए जाने के बाद से ही उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था और शहर भर में हिंसा देखने को मिली थी.
आज होगा अंतिम संस्कार
बता दें, मृतक छात्र का अंतिम संस्कार आज (मंगलवार 20 अगस्त) को होने जा रहा है. दूसरी ओर, मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध को भी मंगलवार रात 10.00 बजे तक बढ़ा दिया गया है. जिला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है.
राखी के दिन मौत, कुछ समय पहले ही बहन ने बांधी थी राखी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उदयपुर डीएम अरविंद पोसवाल ने जानकारी दी थी कि छात्र की मौत से कुछ समय पहले, उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर अस्पताल जाकर उसे राखी बांधी. बीते शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
उदयपुर में इंटरनेट बंद
हाई सेक्योरिटी के मद्देनजर उदयपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि नाबालिग छात्र की मौत के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा
इस दौरान पुलिस ने जनता से अपील की है कि कानून-व्यवस्था बिगड़ने न दें. वहीं यह भी बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा.’ इस बीच, मृतक छात्र के परिवार की विभिन्न मांगों पर सहमति बन गई है.
भजनलाल सरकार देगी 51 लाख का मुआवजा
जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुर विधायक ताराचंद जैन का भी इस मामले में बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार द्वारा 51 लाख रुपये का मुआवजा देने, मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने, एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमति बनी है.’
आरोपी छात्र को लिया गया था हिरासत में
वहीं, शुक्रवार को हुई इस घटना में जिस छात्र ने चाकू चलाया था, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. वहीं, आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था. वारदात के विरोध में हिंदू संगठनों ने एक मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी थी और मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ की थी.
घटना को लेकर तनाव बढ़ने पर अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. साथ ही शहर में लोगों के इकट्ठा होने पर भी बैन लगा दिया गया था.