लड़कियों को यौन इच्छाओं पर कंट्रोल रखना चाहिए, दो मिनट के सुख के फेर में नहीं पड़ना चाहिए’… हाई कोर्ट की टिप्पणी पर अब SC करेगा फैसला
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
हाई कोर्ट ने लड़कों को भी सलाह दी थी कि उन्हें लड़कियों की इज्जत करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट में 20 अगस्त को होगी अहम सुनवाई
हाई कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2023 को की थी टिप्पणी
8 दिसंबर 2023 को भी SC ने जताई थी आपत्ति
नई दिल्ली। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2023 दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को बरी कर दिया था। जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कुछ टिप्पणियां की थीं, जिन पर बवाल मचा था।
कलकत्ता हाई कोर्ट की टिप्पणियों का मामला उसी साल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने तो याचिका दायर की ही थी, सर्वोच्च अदालत ने भी स्वत: संज्ञान लिया था।
ताजा खबर यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 20 अगस्त को फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला जजों द्वारा की जाने वाली टिप्पणियों के संबंध में अहम हो सकता है।
कलकत्ता हाई कोर्ट की इन टिप्पणियों पर मचा था बवाल
कलकत्ता हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी की याचिका पर सुनवाई की थी।
याचिका स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने लड़कियों के आचरण पर टिप्पणियां की थी।
जज ने कहा था, ‘लड़कियों को अपनी यौन इच्छाओं पर कंट्रोल रखना चाहिए।’
‘2 मिनट सुख के फेर में नहीं पड़ना चाहिए।’ साथ ही लड़कों को भी सलाह दी थी।
कहा था कि लड़कों को समझाया जाए कि उन्हें लड़कियों की इज्जत करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी टिप्पणियों पर आपत्ति
टिप्पणियां सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने अपने आप ही रिट याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी थी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जजों से निर्णय लिखते समय उपदेश देने की अपेक्षा नहीं की जाती है।
शीर्ष अदालत ने पिछले साल 8 दिसंबर को आलोचना करते हुए हाई कोर्ट द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को अत्यधिक आपत्तिजनक और पूरी तरह से अनुचित करार दिया था।
अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या, प्राइवेट पार्ट में मिला लकड़ी का टुकड़ा
महिला का शव जिस स्थिति में मिला है उससे आशंका है कि पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है उसके बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा भेजा है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या