अधिक सिम का उपयोग पड़ सकता है भारी, लाखों के जुर्माने के साथ हो सकती है जेल

 अधिक सिम का उपयोग पड़ सकता है भारी, लाखों के जुर्माने के साथ हो सकती है जेल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

यूजर्स को अधिकतम 9 सिम रखने की छूट

धोखाधड़ी रोकने के लिए बनाया गया नियम

जम्मू-कश्मीर में 6 सिम रखने की अनुमति

 

 

नई दिल्ली,,,,डिजिटल होती दुनिया में स्मार्टफोन का चलन काफी बढ़ गया है। कई काम अब फोन पर ही होने लगे हैं। देखने में आता है कि कई लोग अपने काम को देखते हुए अधिक सिम कार्ड भी उपयोग करते हैं। लेकिन अधिक सिम का उपयोग आपको भारी भी पड़ सकता है और आपको मोटा जुर्माना तक भरना पड़ सकता है।

 

 

दरअसल, सिम के उपयोग को लेकर सरकार के कई नियम है। इसके तहत अधिकतम सिम रखने की सीमा तय की गई है। नियमों के अनुसार एक ही व्यक्ति के नाम पर 9 से अधिक सिम रजिस्टर नहीं करवाई जा सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों में केवल 6 सिम रखने की ही अनुमति है।

इसलिए लागू किए नियम

सरकार के इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकना है। स्कैमर्स कई बार अलग-अलग सिम के माध्‍यम से धोखाधड़ी का प्रयास करते हैं। तय संख्‍या से अधिक सिम रखने पर आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है।

 

 

कितना लगता है जुर्माना

यदि आपने पहली बार नियमों का उल्लंघन किया है तो आपसे 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बाद उल्लंघन पर आपको दो लाख रुपये तक चुकाना पड़ सकते हैं। इसके अलावा 2023 के दूरसंचार अधिनियम के अनुसार तीन साल तक की कैद या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है।

सिम ज्यादा होने पर क्या करें

यदि आपके पास अधिक सिम है, तो आपको DoT के अनुसार आपको रि-वेरिफिकेशन करना होगा।

अधिक सिम होने पर आप सिम को ट्रांसफर करवा सकते हैं और इसे डिस्कनेक्ट भी करवा सकते हैं।