जालना में भीषण हादसा, सड़क किनारे कुएं में गिरी टैक्सी, 7 की मौत

 जालना में भीषण हादसा, सड़क किनारे कुएं में गिरी टैक्सी, 7 की मौत

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

जालना: महाराष्ट्र के जालना में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यात्रियों से भरी एक टैक्सी सड़क किनारे में कुएं में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना के मुताबिक, जालना जिले के राजुर के पास खड़ेश्वर बाबा मंदिर के पास यह हादसा हुआ। टैक्सी और एक दुपहिया वाहन की टक्कर हो गई।

 

बाइक से टक्कर के बाद कुएं में गिरी टैक्सी

 

जानकारी के मुताबिक बाइक से टक्कर के बाद टैक्सी सड़क के किनारे कुएं में जा गिरी। बताया जाता है कि टैक्सी में करीब 15 से 20 लोग बैठे थे। इनमें से 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चनेगांव के कुछ श्रद्धालु पंढरपुर से बस से जालना आए थे और वे काली-पीली टैक्सी से जालना से राजूर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

सीएम शिंदे ने हादसे पर दुख जताया

 

जालना के डीएम श्रीकृष्णनाथ पांचाल ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हालात की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि पंढरपुर से एक गाड़ी में 15 लोग सवार होकर वापस लौट रहे थे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने फोन कर हालात की जानकारी ली है। उन्होंने हादसे पर दुख जताया है और प्रशासन को इलाज का सारा खर्च उठाने का निर्देश दिया।