भाइयों की बेबसी: बारी-बारी से बहन का शव कंधे पर ढोकर पांच किलोमीटर तक ले गए
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
नाबालिग की टाइफाइड से हुई थी मौत।
निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार।
शव लेकर जाने में परिजनों को हुई परेशानी।
Up लखीमपुर। भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इस दौरान लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई लोग बीमार भी हो रहे हैं। इसी बीच एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। इसमें एक भाई को अपनी बहन की मौत के बाद उसका शव पांच किलोमीटर तक कंधे पर ढोकर ले जाना पड़ा।
मामला मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम एलनगंज से जुड़ा है। यहां रहकर राजेश अपनी बहन और भाई के साथ पढ़ाई करते थे। आठ दिन पूर्व उनकी 16 वर्षीय बहन शिवानी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाया गया, जहां टाइफाइड की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने शिवानी का 3 से 4 दिन तक इलाज किया, लेकिन कोई फायदा न मिलता देख उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
शव ले जाने के लिए आई परेशानी
बहन का शव ले जाने के लिए भाइयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन से वे शिवानी को अतरिया क्रॉसिंग तक लेकर पहुंचे और उसके बाद नाव से पानी का बहाव पार करके रेल लाइन ले गए। यहां से दोनों भाई शिवानी का शव पांच किलोमीटर तक कंधे पर लादकर शारदा पुल के पास पहुंचे और घर के लिए निकले।
प्रशासन ने कही ये बात
इस मामले में स्थानीय प्रशासन का बयान भी सामने आया है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद घटना की जानकारी मिली थी। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस और प्रशासन ने कोई मदद नहीं मांगी, मांगने पर जरूर उपलब्ध करवाई जाती।