पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना जारी, ले रहे सिर्फ लिक्विड डाइट

 पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना जारी, ले रहे सिर्फ लिक्विड डाइट

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

1892 में स्वामी विवेकानंद ने भी देशभर का दौरा करने के बाद इसी स्थान पर ध्यान लगाया था।

 

30 मई, गुरुवार को खत्म हो गया लोकसभा का चुनाव प्रचार

पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने की आखिरी रैली

1 जून को अंतिम चरण का मतदान, 4 जून को मतगणना

 

 

कन्याकुमारी ,,,चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को कन्याकुमारी पहुंच गए। यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना जारी है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी डाइट में नारियल पानी और अन्य तरल पदार्थों को ही शामिल किया है।

 

 

बता दें, इससे पहले पीएम मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां से पीएम मोदी सीधे कन्याकुमारी पहुंचे।

 

सबसे पहले भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की। इस दौरान पीएम मोदी ने सफेद धोती पहनी और शाल ओढ़ी। यहां से प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे और 45 घंटे की ध्यान साधना शुरू की।

 

ध्यान शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर के लिए मंडपम की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे, वहां से स्मारक के चारों ओर से समुद्र का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है।

 

 

(PM मोदी की 33 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल, विवेकानंद रॉक मेमोरियल से है पुराना नाता)

 

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया था।

 

एक जून को ही ध्यान समाप्ति

पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान 1 जून को समाप्त होगा। इसी दिन लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान होना है। उसी दिन शाम को एग्जिट पोल आएंगे।

 

एक जून को ध्यान समाप्ति के बाद कन्याकुमारी से प्रस्थान करने से पहले मोदी संभवतः स्मारक के बगल में स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने भी जाएंगे।

 

PM Shri @narendramodi visits Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari, Tamil Nadu. pic.twitter.com/4vxZ6Ifagu

 

— BJP (@BJP4India) May 30, 2024