युवा नहीं देखने चाहते कांग्रेस का चेहरा’, PM मोदी बोले- राजस्थान में BJP सरकार करेगी भ्रष्टाचार की जांच PM मोदी का कांग्रेस पर हमला।
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जालौर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व परिवारवाद का दीमक फैलाकर देश को कमजोर किया। अब देश का युवा कांग्रेस का चेहरा भी नहीं देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार कांग्रेस के घोटालों की जांच करेगी। जनता का पैसा खाने वालों को छोड़ने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि आपने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा भेजा। लेकिन क्या आपने उन्हें फिर से राज्य में देखा? पार्टी का एक और नेता अब राज्य से राज्यसभा में चला गया है। जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते और जीत नहीं सकते, वे यहां आए हैं, राजस्थान में इस बार कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। देश का युवा कांग्रेस से इतना नाराज है कि दोबारा उनका चेहरा नहीं देखना चाहता।”
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया घोटाला
#WATCH | Addressing a public rally in Rajasthan’s Jalore, PM Modi says, “You sent Former PM Manmohan Singh to Rajya Sabha from Rajasthan. But did you see him in the state again? Another leader from the party has gone to Rajya Sabha from the state now. Those who can’t fight and… pic.twitter.com/673G3b85l5
— ANI (@ANI) April 21, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना मेरा मिशन है कि देश के हर घर और किसान तक पानी पहुंचे। पिछले 5 वर्षों में, जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ हुआ है। दुर्भाग्य से राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया। भजनलाल जी सरकार इसकी जांच करा रही है। अगर राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं होती तो हम ‘हर घर जल’ योजना के तहत अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते थे।