मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर, कर रहा था फोन पर बात करंट लगने से झुलसा युवक का हाथ
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
मध्य प्रदेश,शिवपुरी। पिछोर तहसील के चिंनोदी गांव में मोबाइल में शॉर्ट सर्किट के कारण युवक को करंट लग गया। बात करते समय मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था। युवक का हाथ झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झुलसे युवक का नाम भरत बघेल है। बताया जाता है कि मोबाइल में शार्ट सर्किट होने से युवक का हाथ झुलस गया।
भरत ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने फोन को चार्ज कर रहा था। इस दौरान एक काॅल आया और वह फोन उठाकर बात करने लगा।
इस दौरान मोबाइल चार्ज पर ही लगा हुआ था और उसमें अचानक से शार्ट सर्किट हो गया। मोबाइल की चार्जिंग पिन से अचानक से आग निकली। करंट लगने से युवक का हाथ झुलस गया।
भरत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उस समय गांव के ट्रांसफार्मर में भी शाॅर्ट सर्किट हुआ था जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को क्षति पहुंची है। गांव के अन्य लोगों के उपकरणों में भी नुकसान होन की बात सामने आई है।