छत्तीसगढ़ के लिए राहुल गांधी का रुट फाइनल.. देखे किस वक़्त कहाँ होगी कांग्रेस की न्याय यात्रा

 छत्तीसगढ़ के लिए राहुल गांधी का रुट फाइनल.. देखे किस वक़्त कहाँ होगी कांग्रेस की न्याय यात्रा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

रायगढ़: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाएगी। इस पूरे यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की इकाई जी-जान से जुटी हुई हैं। यात्रा के दौरान राहुल गाँधी के साथ प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता भी मौजूद होंगे। सांसद राहुल गाँधी लोगों से भेंट करेंगे और अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं को सम्बोधित भी करेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा भी काफी चुस्त-दुरुस्त होगी।

प्रदेश में होने वाले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए फाइनल सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी कर दी गई हैं। इस रुट चार्ट में बताया गया है कि कल यानी 8 फरवरी को न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के बॉर्डर से दाखिल होगी जबकि पांच दिनों बाद यानी 14 फरवरी को बलरामपुर-रामानुजगंज में इस यात्रा का समापन होगा। आप भी देखें पूरा रुट प्लान..