NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार, 3 लाख रुपये का इनाम था घोषित

 NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार, 3 लाख रुपये का इनाम था घोषित

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

लंबे समय से फरार था आतंकी रिजवान अली

पुलिस ने अन्‍य आतं‍कियों की तस्‍वीरें की जारी

पंजाब में भी की जा रही आतंकियों की तलाश

 

 

नई दिल्‍ली । दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकवादी रिजवान अली को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है।

 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि ‘आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकवादी रिजवान अली को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है।’ एनआईए ने अन्य फरार आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की है।

कल किया था गिरफ्तार

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कल एनआईए द्वारा आतंकवादी रिजवान अली के बारे में गुप्त सूचना मिली और उसे दिल्ली पुलिस ने रात करीब 11 बजे दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

 

ISIS module terrorist identified as Rizwan Ali has been arrested. NIA had declared a bounty of Rs 3 lakh on him. Rizwan is a resident of Daryaganj, Delhi: Special Cell, Delhi Police pic.twitter.com/YkFpHRLK5S

 

— ANI (@ANI) August 9, 2024

 

शाहनवाज मॉड्यूल का है आतंकी

बताया गया कि रिजवान आईएसआईएस से जुड़े शाहनवाज मॉड्यूल में शामिल था, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। इस मॉड्यूल द्वारा देश में आतंकी साजिश रची जा रही थी। इसी बीच दो साल पहले गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुछ आतंकियों को पकड़ा था, इनमें से एक आतंकी इमरान फरार हो गया था।

 

अन्य आतंकियों की तलाश में जुटी पुलिस

स्वतंत्रता दिवस से पहले अब दिल्‍ली पुलिस अन्य आतंकियों की तलाश में जुट गई है और अलकायदा और खालिस्तान से जुड़े आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे इन आतंकियों को पकड़ने में मदद करें। इन पोस्टर्स में 15 आतंकवादियों का जिक्र किया गया है, जिसमें से 6 अल-कायदा से जुड़े हैं।

 

पंजाब में भी की जा रही तलाश

उधर, पंजाब में भी पुलिस आतंकियों की पकड़ने के प्रयास में जुटी। प्रदेश के 28 जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सभी बस स्टैंड पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।