दर्दनाक सड़क हादसा up के इटावा में हादसा… कार से टक्कर के बाद एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी डबल डेकर बस, 6 की मौत
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायबरेली से दिल्ली जा रही थी बस
घायलों में कुछ की हालत गंभीर
रात करीब 12.30 बजे हुआ हादसा
इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक कार से टक्कर के बाद अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेस वे से नीचे गड्ढे में उतर गई। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 45 घायल हैं।
सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में कार में सवार 3 लोग, जबकि शेष तीन बस के यात्री हैं।
हादसे से जुड़ी अब तक की बड़ी बातें
कुछ घायलों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है।
घायलों में एक की हालत गंभीर है। मृतक संख्या बढ़ सकती है।
मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
जिनको चोट नहीं आई, उन्हें दूसरे साधन से रवाना किया गया।
मरने वालों में कार के तीन यात्री व बस के तीन यात्री शामिल हैं।
मृतकों की लिस्ट
प्रद्युम्न सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ठिठोली, कन्नौज
मोनू सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी गदहिया, कन्नौज
मोनू की मां चंदा, उम्र 50 वर्ष
ओम प्रकाश, उम्र 50 वर्ष, निवासी भरसरीया खीरी
राजू साहू, निवासी जायस, अमेठी
एक अज्ञात