लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, आणंद में बोले पीएम मोदी- ‘कांग्रेस और पड़ोसी देश में पार्टनरशिप’

 लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, आणंद में बोले पीएम मोदी- ‘कांग्रेस और पड़ोसी देश में पार्टनरशिप’

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

पीएम मोदी गुरुवार को गुजरात के आणंद, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

पाकिस्तान में हुई थी राहुल गांधी का तारीफ
चौधरी फवाद हुसैन ने शेयर किया था कांग्रेस नेता का वीडियो
भाजपा ने बनाया मुद्दा, पीएम मोदी ने कसा तंज

 

 

गुजरात ,आणंद । लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान भी एंट्री हो गई है। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किया तो भाजपा ने इसे तत्काल मुद्दा बना लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच पार्टनरशिप है। कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आणंद, गुजरात में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/eLJhAuty5K
— BJP (@BJP4India) May 2, 2024

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
@BJP4India के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा- देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है। अब देश ने 10 साल भाजपा का सेवाकाल भी देखा है। वो शासनकाल था, ये सेवाकाल है। कांग्रेस के 60 साल में करीब 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था। 10 साल में भाजपा सरकार ने शत-प्रतिशत टॉयलेट बना दिए। 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई, यानी कि 20% से भी कम घरों में। 10 साल में ही नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या आज 14 करोड़ हो गई है, यानी 75% घरों में नल से जल पहुंचा है।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था।

मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे। शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था। कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था। धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी। सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी।

मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है।
कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं।
शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है।
कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही।
पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।