प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- इंदिरा गांधी की संपत्ति पाने राजीव ने कानून बदल दिया था मुरैना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- इंदिरा गांधी की संपत्ति पाने राजीव ने कानून बदल दिया था मुरैना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा।

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

लोकसभा चुनाव प्रचार में अब इंदिरा और राजीव गांधी की एंट्री।
मुरैना की सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोला।
कांग्रेस की सरकार ने मुस्लिमों को रातों-रात ओबीसी का दर्जा दे दिया

मध्य प्रदेश मुरैना। लोकसभा चुनाव प्रचार में राहुल और सोनिया गांधी पर जुबानी हमला करने से एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का भी उल्लेख किया। मुरैना में गुरुवार को हुई सभा में कांग्रेस नेतृत्व को ललकारते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से 40 साल पहले देश के साथ बड़ा पाप हुआ था जिसे मैं पहली बार आप सभी को बताना चाहता हूं।

जिस विरासत टैक्स कानून को कांग्रेस वापस लाना चाहती है, उस कानून को खुद राजीव गांधी ने वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इसलिए हटा दिया था जिससे अपनी मां की संपत्ति पर हक जता सकें। मोदी यहीं नहीं रुके, कहा-जब खुद पर आई तो कानून हटा दिया था और अब वही कानून वापस लाने का कह रहे हैं जिससे स्त्रीधन जैसे मंगलसूत्र, गहने और जमा पूंजी को मध्यमवर्गीय परिवारों से छीनकर अपने पसंदीदा वोट बैंक (मुस्लिम) में बांट दिया जाए।

35 मिनट तक धाराप्रवाह बोलते हुए पीएम मोदी के भाषण का अधिकांश भाग कांग्रेस की मुस्लिम परस्त नीतियों पर ही केंद्रित रहा। कर्नाटक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर कांग्रेस की सरकार ने मुस्लिमों को रातों-रात ओबीसी का दर्जा दे दिया। यदि वह केंद्र की सत्ता में आए तो हमारे ओबीसी भाइयों के आरक्षण का हक छीनकर उन्हें दे देंगे।

एक तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की धर्म के आधार पर तुष्टीकरण के चलते घेराबंदी की तो दूसरी तरफ भाजपा की ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में बिना हिंदू-मुस्लिम देखे सभी को इसका लाभ दिया गया। कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की झलक की बात को भी मुरैना में दोहराया।

10 बार मुस्लिम शब्द का किया प्रयोग

पीएम मोदी अमूमन मुस्लिम शब्द का भाषणों में बहुत कम इस्तेमाल करते हैं लेकिन सभा में मोदी ने कांग्रेस पर हमला करने के लिए मुस्लिम शब्द का 10 बार उपयोग किया। उन्होंने बताया कि किस तरह कांग्रेस आरक्षण, गरीब कल्याण की योजनाओं और देश के संसाधनों पर पहला अधिकार हमेशा मुसलमानों का मानती रही है।

आइटी सेल से अपील- मुझे गाली पड़े तो भी शांत रहें
पीएम मोदी ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होने वाली छींटाकशी का जिक्र करते हुए कहा कि यह नाम वालों (नामदार) और काम वालों (कामदार) के बीच की लड़ाई है। गांधी परिवार के शहजादे को मोदी के लिए बुरा बोलने में मजा आता है। हम कामदार हैं, हमें बहुत काम करना है इसलिए कोई जब मुझे किसी मीडिया प्लेटफार्म पर गाली दे तो तो आप उसका प्रति उत्तर देने में समय बर्बाद न करें। जो काम करते हैं उन्हें ही गालियां मिलती हैं।

एक गोली के बदले दस, एक तोप के बदले दस तोप चलती है
मुरैना में सैनिकों के परिवारों से जुड़ने के लिए पीएम मोदी ने सेना के शौर्य में वृद्धि के बारे में कहा कि कांग्रेस ने सैनिकों के हाथ बांध रखे थे लेकिन अब हमने खोल दिए हैं। अब एक गोली के बदले दस गोली और एक तोप के बदले 10 तोप चलाई जाती है। वन रैंक-वन पेंशन पर खुद की सरकार की पीठ भी थपथपाई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव-सिंधिया की प्रशंसा
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को तेजतर्रार बताते हुए कहा कि जून में आचार संहिता हटने के बाद वह तेजी से प्रदेश में विकास करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा कि उड्डयन के क्षेत्र में ग्वालियर को उन्होंने बहुत कुछ दिया है।