बिहार: पटना के फेमस होटल में भीषण आग, 6 लोगों की मौत, कई झुलसे
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पटना: राजधानी पटना के सबसे व्यस्त इलाका कहे जाने वाले पटना जंक्शन के निकट होटल में आज गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पटना सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने मौत की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना में 20 लोग घायल हुए। इसमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।
पटना जंक्शन इलाके में है होटल
राजधानी पटना के सबसे व्यस्त पटना जंक्शन इलाके में जहां लाखों लोगों की आवाजाही होती है, उस क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कैसे होटल का संचालन किया जाता रहा? जिस पाल होटल में आग लगी है, वो इस इलाके का नामी होटल भी है। यहां पटना रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले ज्यादातर यात्री भोजन करते हैं। ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है। जब आग लगी तो आग पर काबू पाने में देर क्यों हो गई?
होटल के अग्निकांड में 6 लोगों की मौत
पाल होटल में लगी आग कितनी भयंकर थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 20 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए होटल की बिल्डिंग से ही छलांग लगा दी। आग से झुलसते हुए लोगों ने अपनी जान बचाई, तो कुछ लोगों ने आग में ही दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन ने बताया कि होटल में लगी आग से 20 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया, लेकिन 6 लोगों की दर्दनाक मौत इस आग लगी की घटना में हो गई।