दो बार टूटा मालवा एक्‍सप्रेस का कपलिंग, अलग हुई बोगियां, सभी यात्री सुरक्षित इस तरह दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन।

 दो बार टूटा मालवा एक्‍सप्रेस का कपलिंग, अलग हुई बोगियां, सभी यात्री सुरक्षित  इस तरह दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन।

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

करीब ढाई घंटे देरी से बेरछा स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन, यात्री हुए परेशान

ट्रेन में सवार युवक बनाया घटना का वीडियो

पीर उमरोद के पहले ट्रेन का कपलिंग टूट गया और ट्रेन अचानक वहीं खड़ी हो गई।

 

शाजापुर/बेरछा। अंबेडकर नगर से कटरा वैष्णोदेवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे कपलिंग टूट जाने से अचानक शनिवार को अलग हो गए। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद लोग काफी डरे हुए दिखाई दिए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के कारण ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से बेरछा स्टेशन से रवाना हुई। इस दौरान यात्री काफी परेशान हुए। उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12919 शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन को क्राॅस करने के बाद पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के नजदीक अचानक दो हिस्सों में बंट गई।

 

सामान्य पैसेंजर कोच और एस-छह कोच के बीच का कपलिंग चलती ट्रेन में टूट गया। ट्रेन के कोच अलग होने से यात्रियों को तेज झटके के साथ ही जोरदार आवाज आई। जिससे यात्री घबरा गए।

 

यात्रियों ने स्थिति की जानकारी ली तो पता चला कि कोच के आपस में जोड़ने वाले कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। पीर उमरोद के पास कपलिंग जोड़ा गया। कुछ दूर चलने के बाद फिर कपलिंग टूट गया। इसके बाद फिर कपलिंग जोड़ा गया। इस प्रक्रिया में ट्रेन तय समय से करीब ढाई घंटे विलंब से रवाना हुई।

 

दूसरी बार हुई घटनाक्रम से रेलवे का पूरा महकमा सकते में आ गया। दो हिस्से में बटी ट्रेन को आउटर से जैसे-तैसे बेरछा रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर आननफानन में टेक्निकल स्टाफ को उज्जैन से पीछे आ रही एक्सप्रेस ट्रेन से बुलाया गया।

 

दो घंटे की मशक्कत के बाद लगभग शाम 5:45 पर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती,रेलवे, आरपीएफ स्टाफ मौजूद था। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री, विशेष तौर पर महिलाएं और बच्चे ट्रेन की इस लेटलतीफी से काफी परेशान रहे।

 

इस पूरी घटना में उन यात्रियों की खासी फजीहत हुई, जिन्हें भोपाल स्टेशन से दूसरी ट्रेनों से अन्य जगह रवाना होना था। कपलिंग टूटने से तीन घंटे लेट हुई। ट्रेन से कई यात्री का आगे का सफर परेशानी भरा रहा।

 

कुछ यात्री इस लेट-लतीफी की कश्मकश के बीच बस से शाजापुर होते हुए भोपाल से रवाना हुए। यात्री ट्रेन दोपहर 3:55 बजे से करीब दो घंटे तक बेरछा के पास ही खड़ी रही। इसके बाद 5:45 बजे रवाना हुई। घटना के बाद जैसेतैसे ट्रेन को रोका गया, लेकिन यात्रियों में एक्सीडेंट का भय फैल गया था। बेरछा और मक्सी से रेलवे का दल मौका स्थल पर पहुंचा और अलग हुई बोगियां को जोड़ने का काम चालू किया।

ट्रेन में बैठे यात्री उस समय सहम गए जब पीर उमरोद के पहले ट्रेन का कपलिंग टूट गया और ट्रेन अचानक वहीं खड़ी हो गई। समय पर स्टाफ ने मामला संभाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बेरछा स्टेशन के पहले यही हादसा फिर हो गया, जिससे ट्रेन को बेरछा स्टेशन पर रोकना पड़ा।

भोपाल और रतलाम से भी रेलवे का दल भी मौका स्थल पर पहुंचा। जांच के बाद ही ट्रेन को आगे किया गया। घटना का वीडियो ट्रेन में सवार एक युवक द्वारा बनाया गया है, जिसमें वह पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से दे रहा है, जो वायरल हो रहा है।

 

यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग खुलने से ट्रेन के इंजन और उसके पीछे जुड़े दो जनरल बोगी बाकी ट्रेन से अलग हो गए थे। कपलिंग को ठीक कर ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया, लेकिन करीब दस मिनट बाद बेरछा रेलवे स्टेशन आने से पहले ही दोबारा यह कपलिंग खुल गया। ट्रेन दोबारा दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना के कारण यह ट्रेन करीब दो घंटे खड़ी रही।