बस में बैठकर महाकुंभ जा रहे थे यात्री…अचानक आई जोरदार आवाज, फिर चारों तरफ मच गई हड़कंप

 बस में बैठकर महाकुंभ जा रहे थे यात्री…अचानक आई जोरदार आवाज, फिर चारों तरफ मच गई हड़कंप

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

महाकुंभ जा रहे यात्रियों के साथ अचानक कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. एक दम से जोरदार आवाज आई और फिर कुछ हैरान करने वाला हुआ.

 

जौनपुर में डबल डेकर बस और सूमो की टक्कर से 8 की मौत, 40 घायल.

हादसा सुबह 5 बजे बदलापुर थाना क्षेत्र में हुआ.

प्रशासन ने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था का आश्वासन दिया.

 

जौनपुर।लोग डबल डेकर बस में बैठकर महाकुंभ जा रहे थे. तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं है. यात्री नींद में थे और अचानक आई तेज आवाज. किसी को अंदाजा नहीं था कि कुंभ पहुंचने से पहले ऐसा कुछ हो जाएगा. दरअसल, जौनपुर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही डबल डेकर बस और एक सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए.

 

हादसा सुबह करीब 5 बजे बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ. जब तेज रफ्तार से जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे चावल से लदे ट्रक से जा टकराई. वहीं, दूसरी दुर्घटना में झारखंड से कुंभ स्नान को निकला एक परिवार सूमो में सवार था, जो हादसे का शिकार हो गया.

मातम में बदली कुंभ यात्रा

सवार यात्री गहरी नींद में थे. अचानक एक तेज आवाज आई और देखते ही देखते चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. सड़कों पर लाश बिखरी थी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर मंजर बेहद भयावह था. बस और सूमो के परखच्चे उड़ चुके थे और सड़क पर चारों ओर लाशें बिखरी पड़ी थीं. चारों तरफ चीख-पुकार और कराहने की आवाजें सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े.

 

 

हरकत में आया प्रशासन

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और जिले के डीएम दिनेश चंद और एसपी डॉ कश्तुभ मौके पर पहुंचे. पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा, परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया.

 

झपकी आने की वजह हुई घटना

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस तेज रफ्तार में थी और संभवतः ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. सूमो की टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.