जलगांव ट्रेन हादसे में 12 की मौत… अब तक 7 की शिनाख्त, 5 यूपी के, देखिए लिस्ट

 जलगांव ट्रेन हादसे में 12 की मौत… अब तक 7 की शिनाख्त, 5 यूपी के, देखिए लिस्ट

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के स्वजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने के अलावा घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

आग की अफवाह पर पुष्पक एक्स. से कूदे यात्री

दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुआ 12 की मौत

जलगांव में भर्ती 5 घायलों में 4 की हालत गंभीर

 

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। इनमें 9 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। जलगांव प्रशासन के मुताबिक, मरने वालों में पांच यूपी और तीन नेपाल के हैं। सभी के शव जलगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखे गए हैं।

 

7 मृतकों की हुई पहचान

1. नंदराम विश्वकर्मा (उम्र लगभग 11 साल, निवासी नेपाल)

 

2. लच्छी राम पासी (उम्र लगभग 23 साल, निवासी नेपाल)

 

3. कमला नवीन भंडारी (उम्र 43 साल, निवासी नेपाल)

 

4. जवकला बुट्टे जयगादी (उम्र 50 साल)

 

5. नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र लगभग 20 साल निवासी गोंडा)

 

6. इम्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी)

 

7. बाबू खान (उम्र करीब 30 साल)

 

 

 

अंधे मोड़ पर खड़ी थी पुष्पक एक्सप्रेस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चेन खींचे जाने के बाद पुष्पक एक्सप्रेस जिस स्थान पर रुकी, वह रेलवे की भाषा में सी-जोन अर्थात अंधा मोड़ माना जाता है। यानी यदि एक ट्रेन वहां पहले से खड़ी हो तो सामने से आ रही दूसरी ट्रेन के ड्राइवर को आगे कुछ भी दिखाई नहीं देता।

 

चेन खींचने के बाद, पुष्पक एक्सप्रेस का इंजन मोड़ पर रुक गया था और नियमों के अनुसार उसकी फ्लैशर लाइट्स जल रही थी। सहायक लोको पायलट और टीम तुरंत पीछे की ओर चेन खींचने के कारण का पता लगाने चले गए।

 

इस बीच तेजी से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के चालक ने मोड़ के कारण लगातार सीटी बजाई और पुष्पक एक्सप्रेस की फ्लैशर लाइट देखकर तुरंत आपातकालीन ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।