दिल्ली से लंदन जा रही Vistara की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फ्रैंकफर्ट में इमरजैंसी लैंडिग

 दिल्ली से लंदन जा रही Vistara की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फ्रैंकफर्ट में इमरजैंसी लैंडिग

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट (UK17) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में लैंड करा दिया गया है।

 

शनिवार सुबह विस्टारा के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट की फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। फ्लाइट की अनिवार्य रूप से जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच के बाद फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भरेगी।