पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन, यहां तैयारी शुरु
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
सरगुजावासियों के लिए होगा खुशी का दिन
अंबिकापुर।: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा का उद्घाटन 21 अक्टूबर को हो सकता है। इसके लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर, रायपुर ने मेम्बर्स प्लानिंग और मेम्बर्स ऑप्स को तैयारियां करने के लिए मेल किया है। मेल में इस बात का जिक्र किया गया है कि अंबिकापुर एयरपोर्ट पर शिलालेख लगाने का काम शुरू किया जाए और तैयारियों से उन्हें अवगत कराया जाए। यदि इस तिथि को एयरपोर्ट का उद्घाटन होता है तो यह सरगुजा वासियों के लिए खुशी का दिन होगा।
गौरतलब है कि मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा के उद्घाटन का सरगुजा वासियों को लंबे समय से इंतजार है। यहां के रनवे पर सफलता पूर्वक प्लेन की लैंडिंग कराई जा चुकी है। विमानन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने स्मूथ लैंडिंग देख हवाई सेवा शुरु करने की हरी झंडी दे दी थी।
सितंबर माह में भी अंतिम ट्रायल किया गया था। इसके बाद 26 सितंबर को एयरपोर्ट उद्घाटन की संभावित तिथि भी तय कर दी गई थी। लेकिन यह बात भी हवा हवाई ही निकली। अब फिर से उद्घाटन की नई तिथि निर्धारित की गई है।
शिलालेख लगाने किया मेल
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ. एसडी शर्मा ने मेम्बर्स प्लानिंग और मेम्बर्स ऑप्स को तैयारियां करने के लिए मेल किया है। मेल में कहा गया है कि मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में उद्घाटन से संबंधित शिलालेख तैयार करें। तैयारियों के संबंध में जानकारी भी उन्हें दें।