महाराष्ट्र में मुंबई हावड़ा मेल को बम से उड़ने की धमकी

 महाराष्ट्र में मुंबई हावड़ा मेल को बम से उड़ने की धमकी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस में बम धमकी मिलने पर तलाशी हुई, लेकिन धमकी झूठी निकली. सोशल मीडिया पर ‘फजलुद्दीन’ नाम के अकाउंट से धमकी भरा पोस्ट किया गया था.

 

जलगांव।महाराष्ट्र में मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट करने की धमकी सोशल मीडिया एक्स के जरिये भेजी गई. पोस्ट में लिखा गया था कि ट्रेन में टाइम बम के जरिए ब्लास्ट किया जाएगा और धमाका नाशिक में होगा. धमकी मिलने के तुरंत बाद ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और ट्रेन को जलगांव में रोक कर सुबह 4:15 बजे तलाशी ली गई.

 

 

 

हालांकि, सुबह 6.30 बजे तक चले इस तलाशी अभियान में ये धमकी कोरी अफवाह साबित हुई. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति कौ था. इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट की जांच-पड़ताल की जा रही है. धमकी भरा ये पोस्ट फजलुद्दीन नाम के एक्स अकाउंट से किया गया था.

 

 

धमकी में क्या लिखा था?

एक्स पर धमकी भरे पोस्ट में लिखा गया था, “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे! आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग. आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है. नाशिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा.”