यात्रीगण कृपया ध्यान दें नवरात्र यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर, 26 ट्रेनों को किया गया रद

 यात्रीगण कृपया ध्यान दें नवरात्र यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर, 26 ट्रेनों को किया गया रद

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

रद की गई ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाली हैं।

 

रायपुर। निर्माण और सुधार कार्य के नाम पर रेलवे ने नवरात्र में श्रद्धालुओं की आस्था पर अड़ंगा लगा दिया है। कटनी रेलखंड के बिरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए इस बार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को 30 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच रद कर दिया गया है।

इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनें शामिल हैं। इस कारण तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र में इस बार लोग मैहर की मां शारदा के दर्शन करने भी नहीं जा पाएंगे। रद की गई इन ट्रेनों में गरीब रथ, नौवतनवा जैसी बड़ी गाड़ियां शामिल हैं।

 

इसके अलावा बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर काम चल रहा है। बिलासपुर-कटनी लाइन महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ता है।

परिवर्तित मार्ग से दौड़ेगी

दो से 10 अक्टूबर तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी। वहीं, दो से 10 अक्टूबर तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी।

 

यह ट्रेनें की गईं हैं रद

30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, एक से 12 अक्टूबर तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, दो से 12 अक्टूबर तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, दो से 11 अक्टूबर तक जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस, तीन से 12 अक्टूबर तक अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, एक से नौ अक्टूबर तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, दो से 10 अक्टूबर तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, चार, सात, नौ, 11 अक्टूबर को रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, पांच, आठ, 10 और 12 अक्टूबर को चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल, तीन, सात, 10 अक्टूबर को लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, चार, आठ और 11 अक्टूबर को रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस, चार, आठ और 11 अक्टूबर को दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पांच, नौ और 12 अक्टूबर को निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, छह एवं आठ अक्टूबर को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, सात और नौ अक्टूबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, छह अक्टूबर को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, सात अक्टूबर को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, तीन और 10 अक्टूबर को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, पांच व 12 अक्टूबर को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस,तीन से 11 अक्टूबर तक चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, तीन से 11 अक्टूबर तक चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, पांच, आठ, 10 और 12 अक्टूबर को चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल, पांच, आठ, 10 व 12 अक्टूबर को अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, दो से 11 अक्टूबर तक कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल और तीन से 12 अक्टूबर तक चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद रहेगी।