पीएम मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, इन रूट्स के यात्रियों का सफर होगा आसान
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। पीएम मोदी यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने 6 नई वंदे भारत ट्रे्नों को हरी झंडी दिखाई।
रेलवे के मुताबिक, अब तक देशभर में 54 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। ये ट्रेनें लगभग 36,000 दौरे कर 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचा चुकी हैं।
नई वंदे भारत ट्रेनों के छह रूट
टाटानगर से पटना
ब्रह्मपुर से टाटानगर
राउरकेला से हावड़ा
देवघर से वाराणसी
भागलपुर से हावड़ा
गया से हावड़ा।
6 नई ट्रेनों के चलने के बाद देश में वंदे भारत श्रेणी की ट्रेनों की संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो गई है। ये नई ट्रेनें रोज 120 फेरों के जरिए 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करेंगी।
इन ट्रेनों के आवागमन से बिहार और झारखंड के साथ ही ओडिशा, पश्चिम बंगाल के यात्रियों का सफर भी आसान होगा। इस श्रेणी की ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती हैं।
वीडियो: पीएम मोदी ने रांची के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी यहां 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही झारखंड में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।
#WATCH | PM Modi virtually flags off the Tatanagar-Patna Vande Bharat train at Tatanagar Junction Railway Station.
He will also lay the foundation stone and dedicate to the nation various Railway Projects worth more than Rs. 660 crores and distribute sanction letters to 20,000… pic.twitter.com/vNiDMSA6tK
— ANI (@ANI) September 15, 2024