यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 3 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक 58 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

 यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 3 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक 58 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है।

 

नई दिल्ली-आगरा-झांसी मार्ग में 58 ट्रेनें रद्द।

13 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया जाएगा।

8 ट्रेनें आधा घंटा से डेढ़ घंटे तक देरी से चलेंगी।

 

दुर्ग। पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अगर, आप सितंबर में नई दिल्ली-आगरा-झांसी की यात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो एक इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक, गतिमान एक्सप्रेस 7 से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।

 

 

मंडल वाणिज्य प्रबंधन प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 13 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया जाएगा। 8 ट्रेनें आधा घंटा से डेढ़ घंटे तक देरी से चलेंगी।

 

रद्द रहने वाली ये हैं प्रमुख ट्रेनें (Cancel Train List) :

नई दिल्ली-कोसीकलां मेमू अप और डाउन की 6 से 17 सितंबर तक

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस 3 से 15 सितंबर तक

अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक

खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर

कुरुक्षेत्र-खुजराहो एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर

कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 4 से 19 सितंबर

होशियारपुर-कैंट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर

कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप और डाउन 6 से 17 सितंबर

जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर

निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर

निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर

झांसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप और डाउन 6 से 17 सितंबर

भूसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 8, 10, 15, 17 सितंबर

निजामुद्दीन-भूसावल एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15 सितंबर

इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15 सितंबर

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन (Train Route Change)

मां वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-झांसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा।

 

देरी से चलने वाली ट्रेनें (Late Train List)

निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-हुब्बली एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-वास्कोडीगामा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चलेंगी।