यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 21 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
12 जोड़ी यात्री गाड़ियों का परिचालन रहेगा बंद।
रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें।
अनूपपुर से कटनी चलने वाली ट्रेनें रद्द।
कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई का काम किया जाएगा।
अनूपपुर: अनूपपुर से कटनी के बीच चल रहे तीसरी लाइन के कार्य में अनूपपुर न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जाएगा। इससे अनूपपुर एवं शहडोल से गुजरने वाली 12 जोड़ी यात्री गाड़ियों का परिचालन 12 से 21 जून तक पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान गोंदिया- बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी।
रद्द होने वाली गाडियां-
13 से 20 जून तक गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर।
13 से 20 जून तक चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
12 से 19 जून तक कटनी-चिरमिरी पैसेंजर।
13 से 20 जून तक चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल।
13, 15, 18 एवं 20 जून तक चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल।
इसी तरह 13,15,18 एवं 20 जून तक अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
12 से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और 12 से 19 जून तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
13 से 20 जून तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और 12 से 19 जून तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
12 से 19 जून तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और 13 से 20 जून तक भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
12 से 20 जून तक जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 13 से 21 जून तक अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
12 से 20 जून नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस और 13 से 21 जून तक शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस।
12,14,17 एवं 19 जून तक रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस और 13, 15, 18 एवं 20 जून तक चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।
13 एवं 17 जून तक लखनऊ-रायपुर गरीबरथ और 14 एवं 18 जून तक रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।
12 एवं 19 जून को सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस और 13 एवं 20 जून तक जबलपुर -संतरागाछी।
16 जून को दुर्ग -अजमेर एक्सप्रेस और 17 जून को अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों में 12 से 20 जून तक बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस एवं 13 से 21 जून तक गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी -जबलपुर -नैनपुर के रास्ते चलेगी।