बस्तर में 5 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी, आंध्र प्रदेश जाने के लिए बदलेंगे हेलीकॉप्टर, सुरक्षा कड़ी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
जगदलपुर,,प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ हेलीकॉफ्टर बदलने के लिए ही उतरेगे और यहां से आंध्रा प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
बस्तर जिले के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में 28 दिन के बाद दुबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ हेलीकॉफ्टर बदलने के लिए ही उतरेगे और यहां से आंध्रा प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में प्रथम चरण में हुई लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए वोट मांगने के लिए बस्तर प्रवास में आये थे, उसके बाद सोमवार 6 मई को बस्तर जिले के एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दिल्ली से होते हुए ओड़िसा जाएंगे, जहाँ नबरंगपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद वहां से होते हुए बस्तर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में आने के बाद अपने प्लेन को बदलते हुए आंध्रा प्रदेश के लिए रवाना हो जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए बस्तर जिले में जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट के अंदर से लेकर बाहर तक जवानों को तैनात किया गया है।