आज तीन लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार

 आज तीन लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

सीएम साय आज प्रदेश के तीन लोकसभा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

 

 

रायपुर : : लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग जिलों और राज्यों का दौरा कर रहें हैं। सीएम साय अलग-अलग जिलों में चुनावी संबोधित कर रहें है और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें हैं। इसी कड़ी में सीएम साय आज प्रदेश के तीन लोकसभा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

इन लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम साय

 

निर्धारित कार्य्रकम के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़, जांजगीर और दुर्ग लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। सीएम साय सबसे पहले रायगढ़ लोकसभा के चपले पहुंचेंगे और यहां सभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद सीएम से जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के शिवरीनारायण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम विष्णुदेव से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अहिवारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम साय तीनों जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।