ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर तक, ऑक्शन में दिखेंगे 25 मेगा स्टार
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर तक, ऑक्शन में दिखेंगे 25 मेगा स्टार
नई दिल्ली । आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का एलान कर दिया. टीमों के पास अधिकतर 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार था, फिर भी सिर्फ 2 ही टीमों ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया. बाकी टीमों का खिलाड़ियों को रिटेन करने का आंकड़ा 6 से कम का रहा. वहीं टीमों ने कुछ मेगा स्टार खिलाड़ियों को रिलीज भी किया, जो वाकई चौंकाने वाला फैसला रहा. तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कौन-कौन से 25 मेगा स्टार नजर आएंगे.
चार कप्तानों की हुई छुट्टी
आईपीएल की 10 में से 4 फ्रेंचाइजी ने तो रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते वक्त कप्तानों की ही छुट्टी कर दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम के कप्तानों को रिलीज कर दिया. कप्तानों को रिलीज करने में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला नाइट राइडर्स का रहा.
केकेआर ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. अब आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी ने खिताब जिताने वाले कप्तान को ही रिलीज कर दिया. इसके अलावा रिलीज होने वाले बाकी तीन कप्तान ऋषभ पंत, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस रहे. पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया. बीते कुछ सीजन से पंत दिल्ली की कमान संभाल रहे थे.
इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज किया. वहीं केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया. राहुल 2022 से लखनऊ की कप्तानी कर रहे थे.
इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज
रिलीज किए जाने वाले मेगा स्टार्स में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से लेकर कई नाम शामिल रहे. शमी को गुजरात ने रिलीज किया, जबकि सिराज को आरसीबी ने रिलीज किया.
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में नजर आने वाले 25 मेगा स्टार्स
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, यजुवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल शार्दुल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, फिल साल्ट, डेविड वॉर्नर, क्विंटन डिकॉक, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेविड मिलर, एडन मार्करम.