सीन नदी के किनारे हुई पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

 सीन नदी के किनारे हुई पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

परेड ऑफ नेशंस के 84वें नंबर पर भारत का दल आया।

नाव के सहारे खिलाड़ियों ने 6 किमी परेड में हिस्सा लिया।

पेरिस ओलंपिक गेम्स का समापन 11 अगस्त को होगा

 

नई दिल्ली। Paris 2024 Olympics Live: इस बार ओलंपिक 2024 खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं। ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन 26 जुलाई को हुआ। वहीं, इस खेल का महाकुंभ का समापन 11 अगस्त होगा। इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम से बाहर हुआ। खिलाड़ियों ने सीन नदी पर नाव के सहारे 6 किलोमीटर लंबी परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया।

 

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन और इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक के साथ फुटबॉलर जिनेदीन जिदान के रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया। भारतीय दल की अगुवाई पीवी सिंधु और अचंत शरत कमल ने की। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है।

 

 

खत्म हुई नेशनल परेड, ओलंपिक भावना का हुआ आह्वान

पेरिस ओलंपिक सेरेमनी में 209 देशों ने हिस्सा लिया। दो हजार से अधिक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। ओलंपिक भावना का प्रतिनिधित्व, शांति और एकजुटता का आह्वान सीन नदी को पार करती घुड़सवार महिला के रूप में आकार दिया है।

 

 

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के दल ने लिया हिस्सा

अमेरिका के 600 और ऑस्ट्रेलिया के 400 खिलाड़ियों के दल के साथ नेशन परेड समाप्त हुई। पाकिस्तान के दल ने भी ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। पाक के ध्वजवाहक जेवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम रहे।

 

 

शनिवार (27 जुलाई) को भारत का बैडमिंटन कार्यक्रम

शाम 7.10 बजे- पुरुष एकल ग्रुप, लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)

रात 8 बजे- पुरुष युगल ग्रुप- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी व रोनन लाबर (फ्रांस)

रात 11.50 बजे- महिला युगल ग्रुप- अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग व कोंग ही योंग (कोरिया)

 

फ्रांस नायिकाओं को श्रद्धांजलि दी गई

फ्रांस के इतिहास की दस नायिकाओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें ओलम्पे डी गॉजेस, एलिस मिलियट, गिसेले हलीमी, सिमोन डी ब्यूवोइर, पॉलेट नारडाल, जीन बैरेट, लुईस मिशेल, क्रिस्टीन डी पिजान, ऐलिस गाइ और सिमोन वील थीं।

 

 

 

 

देखें भारतीय दल की परेड का वीडियो

भारतीय फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। पीवी सिंधु और शरत कमल के नेतृत्व में नाव पर सवार भारतीय खिलाड़ियों ने देश का तिरंगा लहराकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

 

 

 

परेड ऑफ नेशंस में भारत का दल आया

परेड ऑफ नेशंस के 84वें नंबर पर भारत का दल आया। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के शरत कमल के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

 

आया नाकामुरा ने परफॉर्म किया

फ्रांस की सबसे बड़ी पॉप स्टार आया नाकामुरा ने परफॉर्म किया। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के जरिए फ्रेंच भाषा के बारे में बताया।

 

 

एफिल टावर के लोहे से बना मेडल

पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले मेडल में एफिल टावर के लोहे के टुकड़े जड़े हैं। एफिल टावर के जीर्णोद्धार के दौरान 20वीं सदी में इन टुकड़ों को संरक्षित किया गया था।

 

 

ओलंपिक टॉर्च के साथ मिस्टीरियस मैन

ओलंपिक सेरेमनी के दौरान एक मिस्टीरियस आदमी मशाल के साथ नजर आया। वह उद्घाटन समारोह में आकर्षण का केंद्र हैं।

 

 

 

फोटो- द ओलंपिक गेम्स (एक्स हैंडल)

 

लेडी गागा के परफॉर्मेंस के बाद फ्लोटिंग परेड फिर से शुरू हुई। बांग्लादेश और बेल्जियम के खिलाफ परेड में शामिल हुए।

 

26 July 2024

11 : 51 : 56 PM

Paris 2024 Olympics: पॉप स्टार लेडी गागा ने परफॉर्म किया

ओपनिंग सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा ने परफॉर्म किया। गागा ने फ्रांस की दिवंगत एक्ट्रेस जिजी जीनमैरे का गाना ‘मॉन ट्रुक एन प्लम्स’ प्रस्तुत किया।

 

 

अर्जेटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बारबीडो, भारत सहित अन्य देशों ने नाव पर सवार होकर दर्शकों का अभिभावन स्वीकार किया।

 

पेरिस ओलंपिक सेरेमनी से पहले पीवी सिंधु ने ये फोटोज पोस्ट की

भारत की ध्वजवाहक पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले एक्स हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट की।

 

 

पेरिस ओलंपिक का शुरू हुआ आगाज

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। खेल के इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम से बाहर हो रही है। इस बार खिलाड़ी सीन नदी पर नाव के सहारे परेड ऑफ नेशंस का हिस्सा ले रहे हैं। परेड में भारतीय दल 84वें स्थान पर आएगा।

 

 

 

कौन-सा देश परेड ऑफ नेशंस में कब आएगा

ग्रीस परेड ऑफ नेशंस में सबसे पहले होगा, क्योंकि 1896 में मॉर्डन ओलंपिक खेल की शुरुआत यूनान से हुई थी। इसलिए उन्हें हर ओलंपिक परेड में सबसे पहले रखा जाता है। दूसरे नंबर पर रेफ्यूजी टीम होती है। आखिरी स्थान मेजबान देश का होता है। फ्रांस 206 नंबर पर आएगा। इससे ठीक पहले अगले ओलंपिक का मेजबान होता है।

भारतीय दल को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर लिखा कि पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर एथलीट देश का गौरव है। मैं कामना करता हूं कि वे सभी चमके और खेल भावना को अपनाएं। अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें।

 

 

 

100 नौकाओं पर सवार होंगे एथलीट

ओपनिंग सेरेमनी में 100 नौकाओं पर सवार होकर दस हजार से अधिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरे

ये भारतीय खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में लेंगे हिस्सा

ध्वजवाहक- पीवी सिंधू (बैडमिंटन), शरत कमल (टेबिल टेनिस)

तीरंदाजी- दीपिका कुमारी, तरूपदीप राय

मुक्केबाजी- लवलीना बोरगोहेन

टेबल टेनिस- मनिका बत्रा

टेनिस- रोहन बोपन्ना, सुमित नागल, श्रीराम बालाजी

निशानेबाजी- अंजुम मौदगिल, सिफत कौर सामरा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अनीश

घुड़सवारी-अनुष अग्रवाल

गोल्फ- शुभंकर शर्मा

हॉकी-कृष्ण पाठक, नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह

जूडो- तूलिका मान

पाल नौकायन- विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन

तैराकी- श्रीहरि नटराज, धिनिधि देसिंघु

 

 

पारंपरिक परिधान में दिखें भारतीय एथलीट्स

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कुछ देर में शुरू होगी। इसके पहले भारतीय खिलाड़ी पारंपरिक परिधान में नजर आए।

 

ओपनिंग सेरेमनी में आएंगे कई संगीतकार

ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी परेड करेंगे। इस दौरान संगीतकार हिस्सा लेने वाले हैं। समारोह में फ्रांसीसी म्यूजिशियन, सिंगर और मल्टी इंस्ट्रूमेंटलिस्ट विक्टर ले मास्ने के नेतृत्व में संगीतकार साउंडट्रैक पेश करेंगे।

 

 

एथलीट विलेज में ओलंपिक मशाल

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ओलंपिक की मशाल एथलीट विलेज में लेकर आए। इसके बाद उन्होंने इसे आईओसी एथलीट आयोग की अध्यक्ष एम्मा टेरहो को सौंप दिया।

 

महिला फुटबॉल में फ्रांस और यूएसए की जीत

पेरिस ओलंपिक में शनिवार को महिला फुटबॉल के ग्रुप ए में फ्रांस ने कोलंबिया को 3-2 से हराया। वहीं, ग्रुप बी के मैच में यूएसए ने जाम्बिया के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की।

 

 

 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कहां होगी?

पेरिस में 26 जुलाई को रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। पहली बार नदी और सड़कों पर परेड ऑफ नेशन्स और कार्यक्रम होंगे। सीन नदी से शुरू होकर परेड ट्रोकेडारो गार्डन पर जाकर खत्म होगी।

 

 

 

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जीते थे सात पदक

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते थे। इसमें नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल भी है। पेरिस में देश के 112 खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे। भारत ने ओलंपिक में अब तक 35 पदक जीते हैं।

 

पीवी सिंधू और शरत कमल करेंगे परेड का नेतृत्व

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल पेरिस ओलंपिक में भारत का नेतृत्व करेंगे। दोनों ही अपने-अपने खेलों से ओलंपिक सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने पहले पहले खिलाड़ी होंगे।

 

 

पेरिस ओलंपिक में किस दिन कितने मेडल दांव पर

26 जुलाई- एक भी नहीं

27 जुलाई- 18 मेडल

28 जुलाई- 16 मेडल

29 जुलाई- 21 मेडल

30 जुलाई- 16 मेडल

31 जुलाई- 22 मेडल

1 अगस्त- 19 मेडल

2 अगस्त- 27 मेडल

3 अगस्त- 33 मेडल

4 अगस्त- 33 मेडल

5 अगस्त- 22 मेडल

6 अगस्त- 28 मेडल

7 अगस्त- 37 मेडल

8 अगस्त- 51 मेडल

9 अगस्त- 51 मेडल

10 अगस्त- 56 मेडल

11 अगस्त- 24 मेडल

 

 

इन खेलों में चुनौती पेश करेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, इक्वेस्ट्रियन, हॉकी, गोल्फ, जूडो, रोइंग, सेलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में किस्मत आजमाएंगे।

 

 

पेरिस ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजी दल

पुरुषों का 51 किग्रा- अमित पंघाल

पुरुषों का 75 किग्रा- निशांत देव

महिलाओं का 50 किग्रा- निकहत जरीन

महिलाओं का 54 किग्रा- प्रीति पवार

महिलाओं का 57 किग्रा- जैस्मीन लंबोरिया

महिलाओं का 75 किग्रा- लवलीना बोरगोहोन

 

 

भारतीय टेनिस खिलाड़ियों का पेरिस ओलंपिक शेड्यूल

तारीख इवेंट समय

27 जुलाई 2024 पुरुष एकल पहला राउंड/पुरुष युगल पहला राउंड दोपहर 3.30 बजे से

28 जुलाई 2024 पुरुष एकल पहला राउंड/पुरुष युगल पहला राउंड दोपहर 3.30 बजे से

29 जुलाई 2024 पुरुष एकल दूसरा राउंड/पुरुष युगल दूसरा राउंड दोपहर 3.30 बजे से

30 जुलाई 2024 पुरुष एकल दूसरा राउंड/पुरुष युगल तीसरा राउंड दोपहर 3.30 बजे से

31 जुलाई 2024 पुरुष एकल दूसरा राउंड/पुरुष युगल सेमीफाइनल दोपहर 3.30 बजे से

1 अगस्त 2024 पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल दोपहर 3.30 बजे से

2 अगस्त 2024 पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल दोपहर 3.30 बजे से

2 अगस्त 2024 पुरुष युगल कांस्य पदक मैच (पदक राउंड) दोपहर 3.30 बजे से

3 अगस्त 2024 पुरुष एकल कांस्य पदक मैच (पदक राउंड) दोपहर 3.30 बजे से

3 अगस्त 2024 पुरुष एकल कांस्य पदक मैच (पदक राउंड) दोपहर 3.30 बजे से

4 अगस्त 2024 पुरुष एकल कांस्य पदक मैच (पदक राउंड) दोपहर 3.30 बजे से

ओलंपिक खेलों में तीन बार हो चुके हमले

साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में पहला हमला हुआ था। कुछ अराजक तत्वों ने भीड़ पर बम फेंक दिया था। वहीं, दूसरा हमला 1972 में जर्मनी के म्यूनिख ओलंपिक गेम्स के दौरान हुआ था। इस हमले में फिलिस्तीन के एक आतंकी ग्रुप ने इजरायल के 11 खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बंधक बना लिया था। 1996 अटलांटा ओलपिंक में पाइप बम से हमला हुआ था।

 

 

 

ओलंपिक में बाधा डालने की साजिश- प्रधानमंत्री अट्टल

प्रधानमंत्री ग्रेबियल अट्टल ने हमले को ओलंपिक में बाधा डालने की साजिश बताया। पेरिस में रात 11 बजे से ओलंपिक गेम्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी है। प्रशासन ट्रेन नेटवर्क पर हुए हमले की जांच में जुट गया है।

 

 

 

 

पेरिस में रेल लाइनों पर हमला

ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले शुक्रवार सुबह ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ। रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ की गई और तारों में आग लगा दी गई। फ्रांस की नेशनल रेलवे कंपनी SNCF के मुताबिक, पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

 

 

मणिका 18 साल की एना का सामना करेंगी

ओलंपिक के टेबल टेनिस ड्रॉ जारी हो गए हैं। महिला सिंगल्स में मणिका बत्रा का पहला मैच ब्रिटेन की 18 वर्षीय की एना हर्सी से होगा। वहीं, पहले राउंड में भारतीय पुरुष टीम का सामना चीन से होगा। महिला टीम पहले राउंड में रोमानिया का सामना करेंगी।

 

 

भारत पुरुष टीम तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

ओपनिंग सेरेमनी से पहले तीरंदाजी के रैंकिंग गुरुवार से शुरू हो गए। महिला व्यक्तिगत रिकर्व क्वालीफिकेशन में भारत की अंकिता भकत ने 666 अंकों के साथ 11वें पायदान पर फिनिश किया। महिला टीम इवेंट में 1983 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

 

भारत पुरुष टीम तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

पुरुष आर्चरी के इवेंट में डेब्यूटेंट धीरज ने 681 अंक लेकर चौथे स्थान हासिल किया। भारतीय पुरुष टीम ने तीसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 2013 अंक लिए जो चीन से 15 अंक ज्यादा रहे।

 

.