क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत आईपीएल 2024 के बाद होगी. फैंस का आईपीएल का लुत्फ फ्री में उठा रहे हैं. लेकिन सबके मन में एक सवाल उठ रहा था कि क्या टी20 वर्ल्ड कप फ्री में देख पाएंगे या उसके लिए पैसे खर्च करने होंगे? तो इस सवाल का जवाब देते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बड़ा एलान कर दिया. हॉटस्टार ने आधिकारिक तौर पर बता दिया कि फैंस पूरा टी20 विश्व कप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘फ्री’ में देख सकेंगे. लेकिन टूर्नामेंट को ‘फ्री’ में देखने के लिए एक शर्त भी रखी गई है.
दरअसल फैंस टी20 वर्ल्ड कप को सिर्फ मोबाइल पर ही फ्री में देख सकेंगे. इसके अलावा किसी दूसरे डिवाइस जैसे टीवी या लैपटॉप पर टूर्नामेंट को देखने के लिए पैसे खर्च करने होंगे, जो फैंस के लिए बुरा अनुभव हो सकता है. हॉटस्टार ने टूर्नामेंट के फ्री लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर एक वीडियो शेयर की, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन दिखाई दे रहे हैं.
2 जून से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 02 जून, रविवार से होगी. टूर्नामेंट में पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया विश्व कप में पहला मैच 05 जून, बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में मौजूद है. भारतीय टीम की ग्रुप स्टेज में दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ 09 जून, रविवार को होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप खेलने वाली टीम इंडिया पहला और दूसरा मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
बता दें कि इससे पहले खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेले गए टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी ही टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.