छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 16 नवंबर से शुरू होंगे एग्‍जाम, ऐसे करें डाउनलोड

 छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 16 नवंबर से शुरू होंगे एग्‍जाम, ऐसे करें डाउनलोड

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

अभ्‍यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र।

शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 नवंबर 2024 से होगी शुरू।

फिजिकल टेस्‍ट के लिए राज्यभर में बनाए गए नौ केंद्र।

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 5,967 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया था, उनका इंतजार खत्‍म हुआ। भर्ती का प्रथम चरण 16 नवंबर 2024 से शुरू होगा, जिसमें दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक माप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी।

 

परीक्षा के लिए बनाए गए हैं नौ केंद्र

इस परीक्षा के लिए राज्यभर में नौ प्रमुख परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोण्डागांव शामिल हैं। अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

 

चयन प्रक्रिया:

पुलिस मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता के बाद चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक माप-जोख और दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही आगे की प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे।

 

अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज़ और पहचान पत्र अपने साथ लेकर आएं।

 

वेबसाइट से एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।

 

“भर्ती” सेक्शन पर क्लिक करें: होमपेज पर “भर्ती” या “Recruitment” सेक्शन का चयन करें।

 

आरक्षक संवर्ग भर्ती लिंक पर क्लिक करें: यहां आपको “जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती 2024” के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

 

लॉगिन करें: लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद, अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और दिए गए सुरक्षा कोड (कैप्चा) को दर्ज करें।

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सही विवरण भरने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

 

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:

 

समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।

प्रवेश पत्र और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।