कवासी लखमा का बड़ा बयान, ‘कोई भी पैसा शराब देने आए तो घर में रख लेना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना’
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
जगदलपुर। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है। दरअसल, कवासी लखमा चुनावी प्रचार करने शहर पहुंच कर वार्डो में नुक्कड सभा ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी पैसा, शराब देने आए तो घर में रख लेना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना। यह मानकर कि कवासी लखमा जीत गया होगा।
कवासी लखमा ने कहा कि गरीबों का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई। पापी लोग मर जायेंगे, महापौर और एमएलए नही हैं तुम्हारे पास। पुलिस आएगी तो बोलना लखमा हैं हमारे पास तो पुलिस भाग जाएगी ।