नशे के खिलाफ़ पुलिस का महाअभियान, भारी मात्रा में अवैध शराब किए जब्त, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

 नशे के खिलाफ़ पुलिस का महाअभियान, भारी मात्रा में अवैध शराब किए जब्त, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में कांसाबेल एवं सन्ना पुलिस ने अवैध शराब के कुल 07 प्रकरणों में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कांसाबेल में अवैध रूप से घर-आंगन में रखा नशीली ताड़ी 450 लीटर, दूसरे प्रकरण में अंग्रेजी शराब 23 लीटर, मोटर सायकल जब्त किया। थाना सन्ना ने आबकारी एक्ट के 05 प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 54 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। वहीं आरोपियों के खिलाफ़ थाना में आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त की गई है।

 

पतासाजी कर की जा रही कार्रवाई

 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध नशीली वस्तु गांजा शराब, नशीली दवाए एवं नशे के अन्य वस्तुओं के बारे में पतासाजी कर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो तथा समाज को भी नशा मुक्त किया जा सकें। निर्देश के पालन में थाना कांसाबेल ने 02 प्रकरण एवं थाना सन्ना द्वारा 05 प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले प्रकरण में मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुड़ाकोनी सथईया के घर-आंगन में रखा नशीला ताड़ी विभिन्न जरकिन में 450 लीटर कीमती 18000 रू. को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

कांसाबेल के दूसरे प्रकरण में मोटर सायकल से अवैध रूप से तस्करी कर ला रहे आरोपी ईष्वर प्रसाद बेद एवं कृष्णा राम यादव दोनों निवासी कुड़केलखजरी थाना कांसाबेल के कब्जे से अंग्रेजी शराब व्हीस्की एवं बीयर कुल 23 लीटर कीमत 25000 /-रू. एवं मोटर सायकल को जब्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसी प्रकार थाना सन्ना द्वारा आबकारी एक्ट के 05 प्रकरणों में कार्यवाही कर कुल 54 लीटर महुआ शराब कीमती 5400 रू. जप्त कर सभी प्रकरणों में धारा आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।