आदिवासी नेता सुरजू का नक्सल कनेक्शन, घर से विस्फोटक पदार्थ और नक्सली सामान बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
राजनांदगांव:मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कथित आदिवासी नेता सुरजू टेकाम (54 वर्षीय) को पुलिस ने नक्सली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुरजू के घर से नक्सली पर्चा, साहित्य व बारूद, बैटरी, कोर्डेक्स वायर व डेटोनेटर किया है।
बता दें कि सुरजू टेकाम बीते विधानसभा चुनाव से पहले मोहला में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेताओं को कांट डालो-मार डालो की बात कहकर चर्चा में आए थे। इस विवादित बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी तक की गई थी, हालांकि बाद में वो जमानत लेकर छूट गए थे।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने कहा कि सूरजू टेकाम पहले भी नक्सली सहयोगी रह चुका है। वर्तमान में भी नक्सलियों का सहयोग करने की सूचना मिली थी। जिस पर रेड कार्रवाई कर सुरजू को उसके घर ग्राम कलवार से गिरफ्तार किया गया।
घर से बरामद किया गया विस्फोटक पदार्थ
एसपी वायपी सिंह ने बताया कि लगातार सूचना के बाद आरोपित सुरजू टेकाम के घर रेड कार्रवाई की गई। ग्राम पटेल व अन्य लोगों की उपस्थिति में सुरजू के घर की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को नक्सली सामग्री के साथ विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि सुरजू को गिरफ्तार कर एनआइए कोर्ट बिलासपुर में पेश किया गया है।
पांच मामले पहले से दर्ज
आरोपित सुरजू टेकाम के खिलाफ मदनवाड़ा सहित अन्य थानों में पांच मामले दर्ज है। बता दें कि इससे पहले सुरजू टेकाम ने मोहला में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेताओं को मारने-कांटने का बयान दिया था। इस बयान के बाद से सूरजू काफी चर्चा में थे।