इस वर्ष होली में बाजार में बरसेंगे 300 करोड़, सबसे ज्यादा मार्केट में मोदी मुखौटे के साथ इन चीजों की बढ़ी डिमांड

 इस वर्ष होली में बाजार में बरसेंगे 300 करोड़, सबसे ज्यादा मार्केट में मोदी मुखौटे के साथ इन चीजों की बढ़ी डिमांड

 

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

– रंगों के त्योहार होली के रंग में रायपुर का पूरा बाजार डूब गया

– रंग-गुलाल से लेकर मिष्‍ठान भंडारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़

– मशीनगन पिचकारी के साथ

– मोदी मुखौटे की बढ़ी डिमांड

 

रायपुर। : रंगों के त्योहार होली के रंग में पूरा बाजार डूब गया है। गोलबाजार, मालवीय रोड, कटोरातालाब, आमापारा, टिकरापारा, संतोषीनगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे पिचकारियों और रंग-गुलाल के संस्थानों में खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को ही होलिका दहन होने के कारण शनिवार दोपहर से ही बाजार में भीड़ लगी रही।

 

इसके साथ ही मिष्ठान भंडारों में भी उपभोक्ताओं की रौनक देखी जा सकती है। होली बाजार में इस वर्ष खास बात यह है कि चाइना कारोबार पूरी तरह से धड़ाम हो गया है और देशी कंपनियों की ही पिचकारियां और हर्बल रंग-गुलाल उपलब्ध हैं। उपभोक्ता भी इन्हें काफी पसंद कर रहे है। कारोबारियों के अनुसार प्रदेशभर में करीब 300 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद है।

नमकीन के दाम बढ़े

पिछले वर्ष की तुलना में नमकीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 में होली की तुलना में इस वर्ष होली में नमकीन 20 प्रतिशत महंगी हो गई है। पिछले वर्ष 50 रुपये पैकेट में बिकने वाली नमकीन इस वर्ष 60 रुपये पैकेट में बेचे जा रहे हैं। साथ ही मिष्ठानों की कीमतों में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस वर्ष होली में भी स्पेशल रूप से गिफ्ट पैकेट आए हुए हैं, जिनकी बिक्री काफी हो रही है।

 

मशीन गन पिचकारी के साथ मोदी मुखौटे की बढ़ी मांग

बाजार में मशीन गन, टैंक वाली पिचकारियों के साथ ही बच्चों के लिए विशेष रूप से कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां भी आई हुई है। बाजार में मोदी की फोटोवाली पिचकारी, मुखौटा और टीशर्ट भी मौजूद है। इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। 50 रुपये से लेकर 900 रुपये तक पिचकारियां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही बाजार में हर्बल गुलाल और रंग भी आए हैं। गुलाल 10 रुपये पैकेट से लेकर 70 रुपये पैकेट में उपलब्ध है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष होली पर काफी ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।