लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू अपने पैतृक गांव बोरिया नेवनारा में किये पूजा अर्चना किये, बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में बैठक लेकर दुर्ग में सब्जी मार्केट सपत्नी जाकर सब्जी खरीदी किये.

 लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू अपने पैतृक गांव बोरिया नेवनारा में किये पूजा अर्चना किये, बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में बैठक लेकर दुर्ग में सब्जी मार्केट सपत्नी जाकर सब्जी खरीदी किये.

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान

 

 

 

दुर्ग- लोकसभा कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी राजेन्द्र साहू द्वारा अपने चुनावी दौरे में आज अपने पैतृक गांव बोरिया नेवनारा पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्राम के कारोकन्या मंदिर, चंडी मंदिर व सांई मंदीर नेवनारा दर्शन कर आशिवाद लिए उनके साथ उनके पैतृक गांव बोरिया नेवनारा के पुराने मित्र एवं बड़े बुजुर्ग साथ मे थे जिसमें भीखम साहू, शत्रुघन साहू, रामायण साहू, नेतराम निषाद, राजेश साहू,राजेश गेंडरे, संतोष चौबे, परदेशी धनकर, नरेंद्र साहू, तुलू साहू, परस साहू, खेलन पाल, जगदीश यादव, चिंता साहू, पूरन साहू, रामजी साहू, श्रवण साहू, हीरादास टण्डन, गौकरण साहू, बेदराम यादव, धनेश साहू, बीरेंद्र यादव, टोपु ध्रुव, राकेश धीमर, शुभम चौबे, इंद्रा सिन्हा, गणपत साहू उपस्थित रहे..

पैतृक गांव के पश्चात राजेन्द्र साहू आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लॉक में आयोजित बैठक में उपस्थित हुवे जहाँ उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगने की अपील की, बैठक में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा एवं बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पंजा छाप में ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवाने की बात कही..

रामबिहारी कुर्रे, अध्यक्ष नगर पंचायत, बेरला, भारत भूषण साहू, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत, बेरला, राजेश दुबे, सभापति, सुनील जैन, नेहा सुराना, कविता साहू जी, जिला महिला कांग्रेस बेमेतरा ब्लॉक अध्यक्ष, रामेश्वर देवांगन बेरला, श्री लुकेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बेमेतरा, शसुमन गोस्वामी, शहर अध्यक्ष बेमेतरा, ललित विश्वकर्मा, प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस बेमेतरा आदि लोग उपस्थित थे.

बेरला से आने के पश्चात शाम 7 बजे राजेन्द्र साहू अपनी पत्नी के साथ परिवार सहित सब्जी खरीदी करने दुर्ग के इंदिरा मार्केट पहुँचे, सब्जी खरीदी करते हुए राजेन्द्र साहू ने सब्जी व्यवसायीयों से उनके सुख दुख की चर्चा किये, उनकी पत्नी ने परिवार के लिए पूरी सब्जी खरीदी, मार्किट के कुछ व्यवसायीयों ने राजेन्द्र साहू को मार्केट की साफ सफाई एवं अन्य समस्या बताई, जिस पर उनके साथ आये दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने तत्काल मार्केट की साफ सफाई करवाई, एवं अन्य समस्या का जल्द से जल्द निराकरण की बात कही, मार्केट में सब्जी लेते हुए ही सभी व्यवसायीयों से कांग्रेश के पक्ष में वोट देने की अपील किये, उनके साथ धीरज बाकलीवाल, आशुतोष सिंह, संदीप वोरा, सुमित वोरा, राहुल शर्मा, आयुष शर्मा, सुरेश देवांगन, सन्नी दाऊ, नासिर खोखर, अहमद चौहान, अनूप वर्मा, प्रकाश शर्मा, सरोज यादव, भीम सेन,राकेश सिन्हा, अमित यादव, सन्नी साहू, एवं सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे..