भिलाई में सरकारी चावल से भरा ऑटो पकड़ाया:जामुल पुलिस ने 13 क्विंटल पीडीएस चावल सहित गाड़ी को किया जब्त कर खाद्य विभाग को सूचित किया

 भिलाई में सरकारी चावल से भरा ऑटो पकड़ाया:जामुल पुलिस ने 13 क्विंटल पीडीएस चावल सहित गाड़ी को किया जब्त कर खाद्य विभाग को सूचित किया

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

दुर्ग,,,जामुल पुलिस ने पीडीएस (सरकारी चावल) से लदे एक ऑटो को पकड़ा है। ऑटो में 26 बोरी यानी करीब 13 क्विंटल चावल लदा हुआ था। पुलिस ने जब चावल से संबंधित दस्तावेज मांगे तो आरोपी नहीं दे पाया। पुलिस ने चावल सहित गाड़ी को जब्त कर मामले की सूचना खाद्य विभाग को दी है।
जानकारी के मुताबिक, उन्हें शनिवार को सूचना मिली थी कि एक बिलासपुर पासिंग ऑटो CG 10 BF 4442 चावल लेकर आ रहा है। उसमें जो चावल लदा हुआ है, वो पीडीएस का चावल है। पुलिस ने तुरंत हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा के पास जाकर ऑटो को पकड़ा। ऑटो ड्राइवर ने अपना नाम मोहित साहू निवासी कैंप 2 बताया।

पूछताछ करने पर मोहित ने बताया कि जो चावल वो ले जा रहा है, वो बैकुंठधाम कैंप 2 निवासी डबलू यादव का है। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डबलू यादव पीडीएस चावल की खरीदी बिक्री करने का काम करता है। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है। गाड़ी को जब्त कर खाद्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी है।

खाद्य विभाग की टीम ने बनाया पंचनामा

पुलिस की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम दुर्ग से जामुल थाने पहुंची। टीम ने पूरे चावल का सैंपल लिया और जब्त चावल का पंचनामा बनाकर चली गई है। खाद्य विभाग की टीम का कहना था कि वो जांच के बाद ही बता पाएंगे की पकड़ा गया चावल पीडीएस का है या सामान्य किसान या बाजार से लाया हुआ है।