पुलिस लाइन के अफसरों की थानों में वापसी.. यातायात प्रभारी भी हटे.. SP ने किये 20 इंस्पेक्टर-एसआई के तबादले
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग: जिले के नवपदस्थ एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया हैं। उह्नोने लम्बे समय से पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को थाने -चौकियों में तैनाती दी हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक एसपी दफ्तर ने सात निरीक्षक और 19 उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की हैं।
लिस्ट के मुताबिक यातायात प्रभारी आनंद शुक्ला को नेवई थाने का प्रभारी बनाया गया हैं। उनकी जगह चंद्रकांत कोसरिया को ट्रैफिक इंचार्ज की कमान दी हैं। कपिल देव पांडेय को उतई थाने से हटाते हुए एसीसीयू में तैनाती दी गई हैं। नीरा राजपूत को महिला थाने की कमान सौंपी गई हैं। देखें सूची