स्वास्थ्य शिविर में नक्सली कमांडर हिड़मा की मां भी पहुंची,

 स्वास्थ्य शिविर में नक्सली कमांडर हिड़मा की मां भी पहुंची,

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी 

 

नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में शिविर

दो दिन पहले खुला है सुरक्षा बलों का कैंप

बस्तर में तीन माह में 14 नए कैंप स्थापित

 

 

सुकमा।: नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में दो दिन पहले सुरक्षा बल का कैंप स्थापित किया गया है। वहां सुरक्षा बल की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। पुलिस व सुरक्षा बल के पैरामेडिकल दल ने नक्सल कमांडर हिड़मा के घर पर पहुंचकर उसकी मां की स्वास्थ्य जांच की। नक्सली बारसे देवा के स्वजन की भी जांच की गई।

 

 

बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस, सुरक्षा बल व स्थानीय प्रशासन की ओर से जनहित में की गई पहल का यह सकारात्मक परिणाम है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनते ही नक्सलियों के सबसे ताकतवर गढ़ की घेराबंदी सुरक्षा बल की ओर से कर दी गई है। विगत तीन माह में बस्तर में 14 नए कैंप की स्थापना की गई है। इसमें से 13 कैंप यहां सक्रिय दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के आधार क्षेत्र में खुले हैं। जिसका असर दिखने लगा है।

 

विकास के काम भी हो रहे

 

सुरक्षा बलों के कैंप से नक्सलरोधी अभियान संचालन करने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को सड़क, पुल-पुलिया, बिजली आपूर्ति, राशन दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है।