महादेव एप के लेन-देन का हिसाब रखने वाला गिरफ्तार, ईडी ने लिया रिमांड पर; अब होंगे कई खुलासे

 महादेव एप के लेन-देन का हिसाब रखने वाला गिरफ्तार, ईडी ने लिया रिमांड पर; अब होंगे कई खुलासे

Policeman arrest thief. Cartoon police officer and caught bandit. Policeman escorts criminal to jail. Jailer leads convicted man to prison cell. Lawbreaker punishment. Vector scene of imprisonment

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी 

रायपुर। महादेव एप ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने शुक्रवार को एप संचालक सौरभ चंद्राकर के गिरोह के प्रमुख सदस्य नीतीश दीवान को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। 25 वर्षीय नीतीश सट्टे के पैसे का लेखा-जोखा रखता था और पैनल चलाता था। ईडी ने कोर्ट में पेश कर उसे 24 फरवरी तक रिमांड पर लिया है।

नीतीश महादेव सट्टा एप की पैनल ऑपरेटर टीम में था

उल्लेखनीय है कि भिलाई के वैशाली नगर निवासी नीतीश दीवान ने आइफा अवार्ड में फिल्म इंडस्ट्रीज की बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिया था। जानकारी के अनुसार, नीतीश महादेव सट्टा एप की पैनल ऑपरेटर टीम में था। उसका काम पैनल ऑपरेटर को समय-समय पर चेक करना होता था। वह एप से आने वाली अवैध कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने खाते के जरिये ट्रांसफर करता था।

ईडी कर रही जांच

नीतीश के नाम से दुबई में कई प्रापर्टी भी है। उसने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश किया है। ईडी के अनुसार, महादेव आनलाइन बुक के कॉल सेंटर नेपाल, श्रीलंका, यूएई में भी हैं। महादेव सट्टा एप से रोज लगभग 200 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जा रहा है। बता दें कि ईडी ने पिछले महीने ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।